लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

बॉलीवुड सिंगर सोना महापात्रा (Sona Mohapatra) ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर एक स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए ट्वीटर से अपील की है कि अपने एल्गोरिदम को सजग करें और उनके टाइमलाइन पर एडवरटाइज न करें। सोना ने जो स्क्रीनशॉट पोस्ट किया है उसमें सलमान खान का ट्विटर हैंडल दिखाई दे रहा है। हालांकि सलमान खान को सोना महापात्रा ट्विटर पर फॉलो नहीं करते।

शेयर किए स्क्रीनशॉट्स में सलमान खान ने अपनी फिल्म 'भारत' (Bharat) के रैप करने का ट्वीट किया है और जानकारी दी है। सलमान खान द्वारा ट्वीट किए गए पोस्ट में कैटरीना कैफ भी साथ दिखाई दे रही हैं। सोना महापात्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'डियर ट्विटर, मैं इस व्यक्ति को फॉलो नहीं करती और आपसे अनुरोध करती हूं कि आप अपने एल्गोरिदम को सजग करें और मेरे टाइमलाइन पर अपने एडवरटीजमेंट ट्वीट न करें।'
Dear @twitter I don’t follow this person & would request you to spruce up your algorithm to NOT put his advertised tweets on my timeline. pic.twitter.com/rEaiVGDtXL
— SONA (@sonamohapatra) March 6, 2019
बताते चलें कि उड़ीसा के कटक में जन्मी सोना मोहपात्रा के ट्विटर पर 1 लाख 45 हजार से भी अधिक फॉलोअर्स हैं। सोना महापात्रा एक चर्चित सिंगर हैं जिन्होंने कई बॉलीवुड सॉन्ग गाए हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss