सायना नेहवाल की बायोपिक से हाथ धो बैठी श्रद्धा कपूर, अब ये अदाकारा निभाएंगी लीड किरदार

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

बॅालीवुड की मशहूर अभिनेत्री Shraddha Kapoor ने Badminton Player Saina Nehwal की बायोपिक से हाथ पीछे खींच लिए हैं। अब इस फिल्म में उनकी जगह एक्ट्रेस Parineeti Chopra लीड किरदार यानि सायना नेहवाल का किरदार निभाएंगी। दरअसल, श्रद्धा कपूर इन दिनों फिल्म 'Street Dancer 3D' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसी कारण उनके पास इस फिल्म की शूटिंग का वक्त नहीं था।

 

parineeti-chopra-replaces-shraddha-kapoor-in-the-saina-nehwal

श्रद्धा कपूर इन द‍िनों 'स्ट्रीट डांसर 3 डी' के अलावा 'छ‍िछोरे' और प्रभास की फ‍िल्‍म 'साहो' पर भी काम कर रही हैं। वहीं 'बागी 3' के ल‍िए भी उन्‍हें साइन कर लिया गया है। इसी कारण श्रद्धा ने सायना नेहवाल की बायोप‍िक से खुद को अलग करने का फैसला क‍िया है।

 

parineeti-chopra-replaces-shraddha-kapoor

अगले साल रिलीज होगी फिल्म

इस बारे में जब फिल्म के प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने मीडिया से बातचीत की तो उन्होंने बताया, 'हमें सायना की बायोपिक को हर हाल में इस साल के अंत तक खत्म करना था ताकि वह अगले साल रिलीज की जा सके। ऐसे में हम सबने मिलकर यही तय किया की अगर श्रद्धा वक्त नहीं दे पा रही हैं तो इस फिल्म के लिए दूसरी अदाकारा तलाश की जाए। फिल्म में परिणीति को फाइनल कर लिया गया है और हमें इस बात की बेहद खुशी है की इस फिल्म में वह लीड किरदार निभाएंगी।'

 

parineeti-chopra-and-shraddha-kapoor

पर‍िणीति ने शुरू की बैडमिंटन प्रेक्टिस

श्रद्धा के बाहर होने के बाद मेकर्स ने परिणीति चोपड़ा को फ‍िल्‍म में सायना के रोल के ल‍िए फाइनल कर ल‍िया है। पर‍िणीति ने इस फिल्म के लिए बैडमिंटन प्रेक्टिस भी शुरू कर दी है। इसी के साथ पर‍िणीति 21 मार्च को र‍िलीज होने वाली फ‍िल्‍म 'केसरी' में भी अक्षय कुमार के साथ लीड किरदार निभाती नजर आएंगी। 'केसरी' फिल्म की कहानी सारगढ़ी युद्ध पर आधारित है। इस फिल्म को लेकर फैंस में उत्साह साफ देखा जा सकता है। परिणीति इस फिल्म के अलावा 'संदीप और पिंकी फरार' और 'जबर‍िया जोड़ी' जैसी फ‍िल्मों में भी मुख्य किरदार निभाती नजर आएंगी।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment