अंबानी परिवार में ऐसे होगा दुल्हन श्लोका मेहता का वेलकम, यहां जानें पूरी डिटेल

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

आकाश अंबानी और श्लोका मेहता 9 मार्च यानी शनिवार को विवाह बंधन में बंध गए। बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स स्थित जियो वर्ल्ड सेंटर में दोनों ने सात फेरे लिए। बता दें कि आकाश और श्लोका के वेडिंग फंक्शन 3 दिन तक चलने वाले हैं। शनिवार को शादी के बाद आज अंबानी परिवार में श्लोक का वेलकम होगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार श्लोका के वेलकम के लिए 10 मार्च को मंगल पाठ कराया जाएगा। दरअसल, अंबानी परिवार आकाश और श्लोका के लिए पाठ में भगवान से आशीर्वाद मांगेगा। इसके बाद 11 मार्च को ग्रैंड रिसेप्शन दिया जाएगा।

 

अंबानी परिवार में ऐसे होगा दुल्हन श्लोका मेहता का वेलकम, यहां जानें पूरी डिटेल

रिपोर्ट केे अनुसार मंगल पाठ के बाद शाम को म्यूजिकल फाउंटेन और डांस शो का भी आयोजन होगा। बताया जा रहा है कि स्टेज और फाउंटेन के ऊपर एक एरियल डांस परफॉर्मेंस होगी। इसमें पानी, धरती और आकाश के संगम को दिखाया जाएगा।

 

Akash Ambani and Shloka Mehta Wedding

ज्ञातव्य है कि आकाश अंबानी और श्लोक मेहता के प्री वेडिंग और वेडिंग समारोह में बॉलीवुड के बड़े-बड़े कलाकार पहुंचे थे। माना जा रहा है कि मंगलपाठ में भी कई बॉलीवुड स्टार्स पहुंच सकते हैं। रिपोर्ट के अनुसार अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट, शाहरुख खान, आमिर खान, जूही चावला, ऐश्वर्या राय, प्रियंका चोपड़ा, रणबीर कपूर, करण जौहर, सोनम कपूर, करीना कपूर, सहित कई बॉलीवुड स्टार्स इस मंगल पाठ में शामिल हो सकते हैं।

वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 11 मार्च को होने वाले ग्रैंड रिसेप्शन में रासलीला का भी आयोजन किया जाएगा। इसमें गोपियों और राधा-कृष्ण की रासलीला थीम पर एक स्पेशल परफॉर्मेंस भी होगी। इस प्रोग्राम में देश-विदेश से लगभग 150 कालाकार हिस्सा लेंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment