पत्नी को देख कपिल ने गाया रोमांटिक गाना, शरमाती नजर आईं गिन्नी

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

The Kapil Sharma Show में इस वीकेंड सिंगर Daler Mehndi , Hanshraj Hans, Meeka Singh और Jasbir Jassi ने शिरकत की। सभी ने Kapil के साथ जमकर मस्ती की। सिंगर्स की मौजूदगी में शो पूरा संगीतमय हो गया। इस शो में एक अलग चीज को देखने को मिली। जो कपिल अपने सवालों से दूसरों की बोलती बंद कर देते हैं इस बार बाजी उलटी पड़ गई। इसकी वजह शो में आए मेहमान नहीं बल्कि कपिल की पत्नी गिन्नी थी।

 

Kapil Sharma Sung Romantic Song For Wife Ginni

कपिल के शो में उनकी मां को तो कई बार देखा गया है लेकिन बहुत कम ही बार ऐसा हुआ है कि शो में उनकी पत्नी पहुंची हो। शो में सभी की डिमांड पर कपिल ने गिन्नी के लिए 'ओ हंसनी, मेरी हंसनी' गाना गया।

 

Kapil Sharma Sung Romantic Song For Wife Ginni

दरअसल, सबसे पहले सभी सिंगर्स ने अपने गानों से समां बांध दिया। लेकिन इसी बीच मीका सिंह ने कपिल की टांग खींचते हुए कहा कि हम कितना भी अच्छा गाएं लेकिन गिन्नी भाभी खुश तो तभी होंगी जब कपिल गाना गाएंगे। मीका स‍िंह की इस बात को सुनकर कप‍िल शर्मा ब्लश करते नजर आए और गिन्नी के लिए बेहद ही रोमांटिक गाना गाया।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment