लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

मुंबई। भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिंनदन (Wing Commander Abhinandan) हाल ही में स्वदेश लौट चुके हैं। पाकिस्तानी सेना की कैद में उनके साथ जो हुआ उसका खुलासा हो चुका है। अभिनंदन के अनुसार पाक सेना ने उन्हें शारीरिक रूप से प्रताड़ित नहीं किया। मानसिक प्रताड़ना जरूर दी गई। अब इसी बीच पाकिस्तानी अभिनेत्री वीना मलिक (Veena Malik) ने एक फोटो साझा किया है जिसमें दावा किया गया है कि अभिनंदन के शरीर में कोई चिप लगा दी गई है।

वीना ने अपने ट्विटर हैंडल पर अभिनंदन की एक तस्वीर साझा करते हुए दावा किया है कि उनकी बॉडी में पाकिस्तान ने एक जासूसी चिप लगा दी है। इससे वह अब पाकिस्तान के जासूस बन गए हैं। फोटो में अभिनंदन सैनिक अस्पताल में बैड पर लेटे मुस्कुराते दिखाई दे रहे हैं। उनके पीछे एक पाकिस्तानी चिकित्सक और 2 सैनिक दिखाई दे रहे हैं।
Told You Guys...!!!
— Veena Malik (@iVeenaKhan) March 2, 2019
Chip successfully installed...!!!
That look On His face Says All😎✌️
That He is our pigeon NOW🐦#AbhinandanReturns pic.twitter.com/ocVrhlDLYp
फोटो को देखकर लगता है कि पाकिस्तान के सैन्य अस्पताल में उनका इलाज किया जा रहा है। लेकिन पाकिस्तानी अभिनेत्री को लगता है कि ये बॉडी में चिप लगाने की प्रक्रिया का हिस्सा है। हालांकि उनका यह दावा सच्चाई से कोसों दूर है। क्योंकि भारत लौटने पर अभिनंदन की मेडिकल जांच की गई है और किसी भी तरह के संशय को दूर किया गया है।

वीना मलिक इसी तरह के उकसाने वाले दावे भारत के खिलाफ करती रहती हैं। इससे पहले वह पीएम नरेन्द्र मोदी के बारे में भी बचकानी बातें कह चुकी हैं। वीना की ऐसी ही हरकतों की वजहों से उन्हें ना उनके देश में और ना ही भारत में कोई गंभीरता से लेता है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss