लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

'Bigg Boss 7' की विनर Gauahar Khan ने लखनऊ के डालीगंज में कश्मीरी युवक पर हुए हमले पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है। एक के बाद एक ट्वीट्स कर गौहर ने कश्मीरी युवक की पटाई करने वालों के खिलाफ अपनी नाराजगी दिखाई। गौहर खान के बाद एक और खूबसूरत अदाकारा Nia Sharma ने स्ट्रीट वेंडरों की बुरी तरह से पीटने जैसे घृणित काम की निंदा की है। इस घटना से पूरे देश में रोष व्याप्त है।

निया शर्मा ने इस पर ट्वीट कर लिखा है, 'कतई वैहशीपन... कैसे आप निहत्थे निर्दोष लोगों पर हमला करने वाले गुंडे बदमाशों को अपना आदमी कहते हैं... नागरिकों को आतंकित करते हैं और इस तरह खुले घूमना?'
Outright Animality...
— NIA SHARMA (@Theniasharma) March 7, 2019
how do you spineless hooligans assaulting unarmed innocent people call yourselves men ...terrorising citizens and getting away with it? https://t.co/dm1mPCehfI
Kaun terrorist aur kaun victim ?????? Every beard sporting man is not a terrorist! Hopefully the right minded Hindus will be appalled too by the Misrepresentation of the saffron color !!! Speak up! Stop the hate ! Stop terrorism ! Of all kinds , in the name of ALL faiths ! 😡 https://t.co/pseMZdH7Fn
— Gauahar Khan (@GAUAHAR_KHAN) March 7, 2019
गौहर ने इसी का विरोध करते हुए ट्विटर पर कई ट्वीट लिखे। उन्होंने लिखा, 'कौन आतंकवादी और कौन पीड़ित? हर दाढ़ी वाला एक आतंकवादी है! उम्मीद है कि सही दिमाग वाले हिंदू भगवा रंग की गलत बयानी को रोक पाएंगे। सभी धर्मों के नाम पर आतंकवाद को रोकें।'

आपको बता दें कि बीते दिनों कुछ गुंडों ने दो कश्मीरी स्ट्रीट वेंडरों को शहर में पीटे जाने का एक वीडियो वायरल हुआ था। खबरों के अनुसार, यह चौंकाने वाली घटना लखनऊ के डालीगंज इलाके में 5 मार्च के शाम करीब 5 बजे हुई। जहां स्थानीय गुंडों ने दो ड्राई फ्रूट विक्रेताओं की पिटाई की। इस घटना ने पूरे देश को स्तब्ध कर दिया है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss