'चोली के पीछे..' तो कभी 'मुझको राणाजी माफ करना..' जैसे डबल मीनिंग गाने से मशहूर हुई ये सिंगर, दुनिया भर में है नाम

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

राजस्थान में जन्मी हिंदी सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री और पार्श्व गायिका Ila Arun आज 90 साल की हो गई हैं। उनका ससुराल कानपुर-लखनऊ के बीच बसे उन्नाव जिले में है। कहा जा सकता है की इला का नाता देश को कोने-कोने से है। तो आइए उनके बर्थडे पर जानते हैं सिंगर से जुड़ी दिलस्प बातें।

इला अरुण ने नॉर्वे के सबसे ज्यादा लोकप्रिय नाटककार 'हेनरिक इस्बेन' के नाटकों को न सिर्फ हिंदी में रूपांतरण किया है बल्कि देश-विदेश में इनका सफलतापूर्वक मंचन भी किया है।

 

ila-arun-birthday-special-unknown-facts

माधुरी दीक्षित अभिनीत फिल्म खलनायक के लिए अलका याग्निक के साथ गाया गया उनका अब तक का सबसे प्रसिद्ध फिल्मी गीत 'चोली के पीछे क्या है ' के लिए उन्होंने सर्वश्रेष्ठ महिला पार्श्व गायिका का फिल्मफेयर पुरस्कार मिल चुका है।

 

ila-arun-birthday-special

इला अरुण का एक और फिल्म करण-अर्जुन का गीत 'गुप चुप' काफी प्रसिद्ध है। इस फिल्म के बाद इला एक मशहूर गायिका के रूप में मशहूर हो गईं।

इला, श्रीदेवी द्वारा अभिनीत फिल्म 'लम्हें' में लता मंगेशकर के साथ अपने गीत 'मोरनी बगा मा बोले' के लिए भी जानी जाती हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment