लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

कॉमेडियन सुनील ग्रोवर ने हाल में होली के मौके पर अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसके चलते वह एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं। उन्होंने पोस्ट में लिखा कि वह इस बार उसी पार्टी को वोट देंगे जो उनकी एक शर्त पूरी करेगा।

सुनील ग्रोवर ने ट्टीट करते हुए लिखा, ‘होली खत्म! यार होली एक साल में तीन दिन होनी चाहिए। जो भी पार्टी ये वादा करेगी मेरा वोट उसी को!’ साफ तौर पर देखा जा सकता है कि सुनील इस पोस्ट में मस्ती के मूड में दिख रहे हैं।
Holi khatam! Yar holi 1 saal main 3 din honi chahiye! . Jo bhi party yeh promise karegi, mera vote usi ko !
— Sunil Grover (@WhoSunilGrover) March 21, 2019

सुनील के इस पोस्ट को देखकर कुछ यूजर्स ने उन्हें रिप्लाई भी किया, एक यूजर ने लिखा, ‘सर अगर आप कहो तो साल में चार बार होली मनाएं’। तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘सर हमारी होली हर रोज होगी अगर आप शो में नजर आएंगे। हम होली से ज्यादा आप को शो में एंजॉय करते है।’ बता दें कि फैंस अब भी इस इंतजार में हैं कि सुनील ग्रोवर की वापसी 'द कपिल शर्मा शो' में हो जाए।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss