लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

'बाहुबली' और 'बाहुबली 2' जैसी मेगा हिट बनाने वाले निर्देशक एस राजामौली इन दिनों मेगा बजट फिल्म 'आरआरआर' (RRR) की शूटिंग कर रहे हैं। इस फिल्म में जूनियर एनटीआर और रामचरण तेजा मुख्य किरदार में हैं। वहीं इस मूवी में फीमेल लीड के लिए राजामौली तमिल, तेलुगू और बॉलीवुड की अभिनेत्रियों की तलाश में है। वहीं उन्होंने अपनी मूवी के लिए आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और परिणीति चोपड़ा को अप्रोच किया था। लेकिन दोनों की भारी भरकम फीस के चलते बात नहीं पाई।

बताया जा रहा है कि राजामौली अपनी फिल्म में आलिया भट्ट को कास्ट करने के लिए बड़ी रकम देने के लिए तैयार है। साथ ही राजामौली ने करण जौहर के माध्यम से आलिया से संपर्क किया था लेकिन आलिया ने कई प्रोजेक्ट्स में बिजी होने के कारण इस ऑफर को स्वीकार नहीं किया।

फिल्म की पूरी टीम शूटिंग के दूसरे शेड्यूल की तैयारी में हैं। अब अगला शेड्यूल कोलकाता में शूट किया जाएगा। इस दौरान 45 दिन शूटिंग चलेगी। 'RRR' का बजट लगभग 300 करोड़ बताया जा रहा है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss