लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
शनिवार यानी 9 मार्च को मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की बेटे आकाश अंबानी की शादी श्लोका मेहता (Akash Ambani and shloka mehta ) संग हो गई है। इस शादी में बॉलीवुड से लेकर साउथ, हॉलीवुड, राजनीति और खेल जगत की कई बड़ी हस्तियों ने शिरकत की। वहीं श्लोका और आकाश की शादी में शामिल होने के लिए साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) भी अपनी बेटी और नए दामाद के साथ मुंबई पहुंचे।
Lovely evening with my father and husband at our most adorable #AkashAmbani s wedding !!! #FriendsLikeFamily #SolidBond ❤️❤️❤️🤗🤗🤗 wishing the newly wed the very best 🤗❤️ welcome to our family #Shloka 🙌🏻🥰 pic.twitter.com/PvimlCFmeF
— soundarya rajnikanth (@soundaryaarajni) March 9, 2019
आकाश की शादी में उन्हें आशीर्वाद देने के लिए साउथ एक्टर रजनीकांत अपनी बेटी सौंदर्या (Soundarya Rajinikanth) और दामाद विशगन (visakan) के साथ पहुंचे। इस दौरान की तस्वीर सौंदर्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। तस्वीर में वह अपने पिता रजनीकांत और पति विशगन नजर आ रही हैं। सौंदर्या ने इसके कैप्शन में लिखा, 'आकाश अंबानी की शादी में पिता और पति के साथ खूबसूरत शाम। नवविवाहिता को ढेर सारी शुभकामनाएं। हमारे परिवार में तुम्हारा स्वागत है श्लोका।' बता दें कि रजनीकांत का परिवार और मुकेश अंबानी का परिवार एक-दूसरे के करीब है। कई मौके पर इन दोनों परिवारों को एक साथ देखा जाता है।
गौरतलब है कि पिछले महीने सौंदर्या और विशगन ने चेन्नई में शादी की है। ये सौंदर्या की दूसरी शादी है। पहली शादी से उन्हें एक बेटा है। सौंदर्या और विशगन की शादी के दोरान की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई थीं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss