लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
विक्की कौशल की फिल्म ‘उरी’ को रिलीज हुए तकरीबन एक महीना होने को है लेकिन इसकी कमाई की रफ्तार थमने का नाम ही नहीं ले रही है. ये फिल्म 8वें हफ्ते भी दर्शकों की पसंद बनी हुई है. यही वजह है कि अब विक्की की ये फिल्म रणवीर की फिल्म ‘सिंबा’ को भी पीछे छोड़ने वाली है. ‘सिंबा’ को पीछे छोड़ देगी ‘उरी’ विक्की कौशल की फिल्म ‘उरी’ 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज की गई थी. लेकिन उस वक्त से लेकर अब तक ये फिल्म लोगों के जेहन में ऐसे बस चुकी है कि इसका खुमार उतरने का नाम ही नहीं ले रहा. इसलिए अब ये मुमकिन है कि ये फिल्म जल्द ही रणवीर सिंह की फिल्म ‘सिंबा’ को पीछे छोड़ देगी. रणवीर की फिल्म बीते साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज हुई थी. जिसने बॉक्स ऑफिस पर 240 करोड़ का कारोबार किया था और अब इसी रिकॉर्ड को ब्रेक करने वाली है विक्की की ‘उरी’. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने जानकारी दी है कि ‘उरी’ ने अब तक 238 करोड़ रुपए से उपर का बिजनेस कर लिया है और ये अभी आगे जाने वाली है. #UriTheSurgicalStrike is unshakable... Unaffected by new films week after week... All set to cross *lifetime biz* of #Simmba [third highest grosser of 2018]...Has an outside chance of touching ₹ 250 cr... [Week 8] Fri 38 lakhs, Sat 78 lakhs. Total: ₹ 238.52 cr. India biz. — taran adarsh (@taran_adarsh) March 3, 2019 45 करोड़ में बनी है ‘उरी’ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विक्की कौशल की फिल्म ‘उरी’ महज 45 करोड़ रुपए में बनी है, जबकि रणवीर सिंह की फिल्म ‘सिंबा’ को बनाने में 80 करोड़ रुपए खर्च हुए थे.
from Latest News अभी अभी Firstpost Hindi Read Full Article
via Firstpost Rss