बॅालीवुड का मशहूर स्टार हुआ बर्बाद..बस का किराया देने के पैसे नहीं, पेट भरने के लिए बना चौकीदार

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

बॅालीवुड इंडस्ट्री इकलौती ऐसी इंडस्ट्री को जो किसी को रातों-रात स्टार बना देती है तो कभी झटके में नीचे गिरा देती है। यहां जितना आसान शोहरत पाना है उतना ही आसान सबकुछ छिन जाना भी है। 'गुलाल', 'पटियाला हाउस', 'बेवकूफियां' जैसी फिल्मों में अहम किरदार निभा चुके स्टार Savi Sidhu की कहानी भी कुछ ऐसी ही है।

एक्टर सवी सिद्धू इस कॅरियर में इतना बर्बाद हो गए हैं की अब अपना घर चलाने के लिए वह सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी कर रहे हैं। हाल में सवी का एक यूट्यूब वीडियो सामने आया है जिसमें वह अपनी आपबीती सुना रहे हैं।

 

bollywood-star-savi-sidhu-lifestory-now-working-as-security-guard

उन्होंने बताया, 'जब मैं स्ट्रगल कर रहा था तो अनुराग कश्यप से मिला। उन्होंने मुझे पांच में काम दिया। इसके बाद उन्होंने अपनी एक फिल्म 'ब्लैक फ्राइडे' में मुझे एक अहम किरदार निभाने का मौका दिया। इसके बाद मैंने 'गुलाल' फिल्म में काम किया। साथ ही मैंने यशराज, सुभाष जी के साथ, निखिल आडवाणी के साथ 'पटियाला हाउस' की। '

सवी ने बताया कि उन्हें बचपन से ही फिल्मों में एक्टिंग का शौक था। शुरुआती पढ़ाई लखनऊ से पूरी करने के बाद वो चंडीगढ़ चले गए जहां से उन्होंने ग्रेजुएशन किया। पढ़ाई के दौरान ही उन्हें मॉडलिंग का ऑफर मिला। इसके बाद वो लॉ की डिग्री के लिए लखनऊ वापस आए, साथ ही सवी थिएटर करने लगे। उनके भाई की नौकरी एयर इंडिया में लग गई तो मुंबई आना आसान हो गया। मुंबई पहुंचकर उन्होंने प्रोड्यूसर्स से मिलना शुरू किया।

bollywood-star-savi-sidhu-lifestory

कॅरियर की मुश्किलों के बारे में बात करते हुए उन्होंने बताया, 'काम की कभी प्रोब्लम नहीं हुई। ये सब मैंने खुद छोड़ा क्योंकि मैं कर नहीं पा रहा था। आप सोच सकते हैं इस इंडस्ट्री में लोगों के पास काम नहीं था और मेरे पास इतना था कि मैं सब काम नहीं कर पा रहा था। मेरी हेल्थ प्रोब्लम बड़ रही हैं। साथ ही मेरी फाइनेंशियल प्रोब्लम भी बड़ गई। इसलिए काम खत्म हो गया। मेरे लिए सबसे दुखद समय वो था जब मैंने मेरी पत्नी को खोया। इसके बाद मेरे माता और पिताजी भी चल बसे। कुछ समय बाद मेरे सास ससुर भी गुजर गए। मैं बिल्कुल अकेला पड़ गया।'

savi-sidhu-video

उन्होंने बताया, 'मेरे पास अभी डायरेक्टर्स से मिलने के लिए बस में जाने के पैसे भी नहीं हैं। कोई फिल्म जाकर देखना तो अभी मेरे लिए एक सपने की तरह है। मैं फिल्मों को बेहद मिस कर रहा हूं।' अंत में सिद्घू ने कहा, 'वो लोग मेरा इंतजार कर रहे हैं। मैं आ रहा हूं।' उनकी बातों से इतना तो साफ है की सवी एक बार फिर बॅालीवुड की ओर वापसी करना चाहते हैं। उम्मीद करते हैं उन्हें काम मिल जाए और एक बार फिर वह इस कॅरियर में ऊंचाईयां छूने लगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment