कंगना के बाद तापसी पन्नू के निशाने पर आए करण जौहर, ट्वीट कर कहा- शो में आने के लायक नहीं?

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

कंगना रनौत और करण जौहर के बीच की झगड़े से हर कोई वाकिफ है। हाल में कंगना ने एक कार्यक्रम के दौरान भी करण पर निशाना साधा था। इंडस्ट्री में नेपोटिज्म फैलान के मुद्दे पर कंगना, करण को घेरने का कोई भी मौका नहीं छोड़ती हैं। हाल में तापसी पन्नू ने एक ट्वीट करते हुए करण और उनके शो को लेकर बात कही।

 

taapsee pannu tweet on <a href=Vir Das and koffee with karan" src="https://new-img.patrika.com/upload/2019/02/27/tapsee_4236513-m.jpg">

दरअसल हाल में वीर दास करण जौहर के शो कॉफी विद करण में शिरकत करने पहुंचे थे। चैनल की ओर से जारी किए गए एक वीडियो में वीर दास, तापसी और उनकी फिल्म 'पिंक' का जिक्र करते हुए नजर आ रहे हैं। इस पर तापसी ने बिना देर किए वीर दास को जवाब दिया। तापसी पन्नू ने लिखा, 'हाहाहा, मजेदार। लेकिन बस इतना ही कि तापसी अब यहां पहुंचने के लिए योग्य नहीं है। मैं इस एपिसोड को देखने के इंतजार में हूं। आप सभी काफी मजाकिया हैं।'

 

taapsee pannu tweet on vir das and koffee with karan

गौरतलब है कि कंगना रनौत और करण जौहर के बीच की लड़ाई के बारे में हर कोई जानता है। कंगना भी नेपोटिज्म के मुद्दे पर करण को घेरने का कोई भा मौका नहीं छोड़ती हैं। हाल में एक कार्यक्रम के दौरान कंगना ने करण पर निशाना साधा और उनकी समझ पर ही सवाल खड़े कर दिए।

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment