अभिनंदन की वापसी से तिलमिला रही पाकिस्तानी एक्ट्रेस, सानिया मिर्जा, प्रीती जिंटा को भी कही ऐसी बात

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

मुंबई। विंग कमांडर अभिनंदन की भारत वापसी पर बॉलीवुड ने खुशी जाहिर की है। पूरा देश अभिनंदन के शौर्य, साहस और हिम्मत की तारीफ कर रहा है। लेकिन लगता है कि अभिनंदन की वापसी से पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक तिलमिला गई है। जब से भारतीय पायलट को रिलीज करने की बात शुरू हुई तभी से वीना जहर उगल रही है।

 

Preity Zinta

बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीती जिंटा ने अभिनंदन के शौर्य की तारीफ करते हुए ट्विट किया। प्रीती ने लिखा, 'सन 1965 में रूस द्वारा निर्मित मिग21 ने अमरीकी विमान एफ16 को मार गिराया। इससे पायलट की ट्रेनिंग के बारे में पता चलता है। श्रेष्ठ विमान वही है जिसमें बेस्ट पायलट हो।' इस ट्विट पर वीना भड़क गई। वीना ने प्रीती के ट्विट पर जवाब देते हुए लिखा, 'अभिनंदन का मिशन फेल रहा। वह पाकिस्तान में पकड़ा गया। उसने एफ16 को भारतीयों के सपनों में मार गिराया।'

इससे पहले किए गए ट्विट में वीना ने लिखा, 'भारतीय पायलट को सुरक्षित वापस भेज दिया गया, लेकिन शाकिर उल्लाह की लाश आई थी। अब कहां हैं मानवता के ठेकेदार!!!' इतना ही नहीं वीना ने पत्रकार बरखा दत्त, शेखर गुप्ता और टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा का भी मजाक बनाया। हालांकि उनके मजाक में नफरत ज्यादा नजर आ रही है।

Sania Mirza

आपको बता दें कि वीना मलिक को बॉलीवुड में एंट्री के दौरान काफी फेम मिला। जमकर अंग प्रदर्शन कर वीना ने जमकर सुर्खियां बटोरी। एक्टर अस्मित पटेल के साथ भी उनका एक अश्लील एमएमएस वायरल हुआ था। हालांकि अब वीना पाकिस्तान लौट चुकी हैं और अपने बच्चों के साथ रहती है।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment