लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

बॉलीवुड अभिनेता अधिकांश सालभर में एक फिल्म करना पसंद करते हैं, लेकिन Akshay Kumar लगातार एक साल में 3 से 4 फिल्में कर रहे हैं। यह अभिनेता सामाजिक रूप प्रासंगिक और देशभक्ति वाली फिल्मों जैसे 'Airlift', 'Rustom', 'Toilet: Ek Prem Katha', 'PadMan' और 'Gold' के साथ अपनी फिल्मोग्राफी में विविधता लाकर बॉलीवुड में फिर से परिभाषित किया।

अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग मूवी 'Kesari' को लेकर काफी बिजी हैं। इस फिल्म में उनके साथ परिणीति चोपड़ा नजर आएंगी। सोशल मीडिया पर एक खबर वायरल हो रही है जिसमें दावा किया जा रहा है कि परिणीति के पास अक्षय कुमार का पैसा है। इस खबर के साथ अभिनेत्री ने अक्षय कुमार के साथ एक तस्वीर भी साझा की हुई है। खास बात यह है कि इस तस्वीर में अभिनेत्री अक्षय को कुछ पैसे भी देती दिख रही हैं।
Now you guys know how @akshaykumar becomes the highest Taxpayer in the country. We the co-actors contribute heavily. He has the most innovative games ... he can have his own mini-olympics. https://t.co/QEHztjHRlh
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) March 17, 2019
परिणीति के ट्वीट पर रितेश देशमुख ने खुलासा किया कि क्यों अक्षय देश के उन लोगों में से हैं जो सबसे ज्यादा टैक्स चुकाते हैं। रितेश ने लिखा, 'अब आप लोगों को पता चल गया होगा कि अक्षय कैसे सबसे ज्यादा टैक्स चुकाते हैं। हम को-ऐक्टर्स भारी मात्रा में योगदान करते हैं। उनके पास सबसे ज्यादा इनोवेटिव गेम्स हैं... उनके पास अपने मिनी ओलिंपिक हो सकते हैं।'

इसके जवाब में अक्षय ने लिखा, 'थैंक्यू। इससे मुझे कुछ याद आया। दोपहर में आप क्या कर रहे हैं? लूडो हो जाए तो कैसा रहेगा।' इस पर रितेश ने कहा, 'नहीं! खेलूंगा तब, अगर आप आंखों पर पट्टी बांधकर खेलें। रुकिए! तब भी ऑड्स मेरे फेवर में नहीं हैं।'
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss