कभी फैशन शो में पत्नी से करवाया ये 'गंदा काम', अब खुद को लगा ली आग...अक्षय के कारनामों पर भड़की ट्विंकल

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

बॉलीवुड के खिलाड़ी Akshay Kumar जल्द ही Digital Platform पर डेब्यू करने जा रहे हैं। वह जल्द ही वेब सीरीज 'The End' में नजर आने वाले हैं। इसी के चलते हाल में अक्षय एक इवेंट में पहुंचे। इवेंट के दौरान उन्हें स्टेज पर बुलाया गया और एक्टर ने एक स्टंट किया।

 

twinkle-khanna-reaction-akshay-kumar-setting-himself-on-fire

अक्षय कुमार ने इस खतरनाक स्टंट में खुद को आग लगाई। साथ ही उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटोज भी शेयर की।

लेकिन अक्षय कुमार के शरीर पर आग देखकर ट्विंकल भड़क उठीं। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'बकवास! ये सब मैंने देखा। इस तरह मैंने देखा कि आपने खुद को आग लगाने का फैसला किया। घर आओ। इन सब से तुम बच गए तो क्या मैं तुम्हें जान से मारने जा रही हूं। भगवान मेरी मदद करो।'

 

akshay-kumar-setting-himself-on-fire

अक्षय कुमार ने ट्विंकल के ट्वीट पर जवाब दिया, 'अब मुझे सच में डर लगने लगा है।' गौरतलब है की इस शो की तस्वीरें और वीडियोज लगातार वायरल हो रही हैं। इस दौरान वह आग से लिपटे हुए हैं और उनका पूरा बदन जल रहा है।

 

akshay-kumar

इसके अलावा 'कॅाफी विद करण' के शो के दौरान ट्विंकल ने एक बार जिक्र किया था की अक्षय की वजह से उनपर केस हो गया था। दरअसल, एक फैशन शो के दौरान अक्षय ने ट्विंकल से उनकी जीन्स की जिब खुलवाई थी। इसके बाद उनपर पब्लिक प्लेस पर ऐसा करने को लेकर केस दर्ज हो गया था।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment