यूजर के 'आंटी' कहने पर भड़की करीना कपूर, जमकर लगाई लताड़! वीडियो चुटकियों में वायरल

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

बॅालीवुड एक्ट्रेस करीना Kareena Kapoor Khan आज भले ही एक बच्चे की मां हों। लेकिन उनकी खूबसूरती और फिगर देख कर कोई ये बात नहीं कह सकता। करीना कपूर आज भी अपने आपको मेंटेन रखती हैं। वह रेगुलर जिम जाती हैं। इन दिनों करीना अपनी आगामी फिल्म 'Good News' की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसी बीच उन्हें लेकर एक और बड़ी खबर सामने आई है।

 

kareena-kapoor-gets-angry-on-being-called-aunty-on-social-media-video

दरअसल, हाल में अरबाज खान के आगामी शो 'पिंच बाय अरबाज खान' में करीना कपूर बतौर मेहमान नजर आएंगी। यह शो 12 मार्च को ऑनएयर होने जा रहा है। इस शो में अरबाज सोशल मीडिया Trolls पर Celebrities से बात करेंगे। इसी बीच अपकमिंग एपिसोड का दो मिनट लंबा एक Video सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस वीडियो में अरबाज, करीना से बात करते दिखाई दे रहे हैं। वह एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर उनके लिए किया गया एक कमेंट दिखाते हैं।

 

kareena-kapoor

इस कमेंट में यूजर ने करीना के लिए लिखा होता है, 'अब तुम एक आंटी हो... एक किशोरी की तरह बर्ताव करना और कपड़े पहनना बंद करो।'

kareena-kapoor-movies

इसे पढ़ने के बाद करीना मुस्कुराती हैं और बाद में इस तरह के मीन कॉमेंट्स पर नाराजगी जाहिर करती हैं।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment