अब हर 'गली बॉय' बन सकेगा सुपरस्टार, रणवीर सिंह देंगे ये खास मौका, यहां जाने पूरी डिटेल

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

सुपरस्टार रणवीर सिंह और फिल्म निर्माता / संगीत प्रचारक नवजार इरानी अपने पैशन प्रोजेक्ट इंडीपेंडेंट रिकॉर्ड लेबल इंक इंक को लॉन्च करने के लिए एक साथ आए है। लेबल भारत में संगीत जगत के भविष्य के सुपरस्टार का पता लगाने और उनकी प्रतिभा को वैश्विक दर्शकों के सामने पेश करने का प्रयास करेगा।

 

ranveer-singh-launched-his-own-music-label-record-incinc

अपने म्यूजिक वेंचर के साथ वैश्विक उद्यमी बने रणवीर ने कहा,'हम पहले कुछ बेहद प्रतिभाशाली, नए रैप और हिप हॉप कलाकारों को लॉन्च करने के साथ शुरूआत कर रहे हैं। हमें विश्वास है कि ये संगीत जगत के अगले सुपरस्टार होंगे। रैप और हिप हॉप आज भारतीय संगीत में सबसे बड़ी बात है। इनके शब्द एक क्रांति की बात कर रही है, यह बोल रही है कि भारत किस तरह से वर्गीय संरचनाओं, अन्याय और सामाजिक अत्याचारों का विरोध कर रहा है। यह भारत की आवाज है, भारत की सड़कों से जिसे आप अभी अनदेखा नहीं कर सकते। हिंदुस्तानी रैप / हिप हॉप हमारे देश की कहानी और वास्तविकता को बता रहा है और इंक इंक में हम अपनी पीढ़ी के असली कवियों को बाहर लाना चाहते हैं।'

 

ranveer-singh-launched-his-own-music-label-record-incinc

उन्होंने कहा, 'इसके साथ ही 3 असाधारण प्रतिभाओं को लॉन्च किया जा रहा है, जिसमें कैम भारी (जिन्होंने जहर गाया है), स्लो चीता और स्पिटफायर शामिल है। मैं उनके संगीत का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। हम कई और कलाकारों को साइन करने और बढ़ावा देने का इरादा रखते हैं, जो आने वाले दिनों में भारत और दुनिया के लिए अपने खूबसूरत संगीत का प्रदर्शन करने के लिए संगीत की विभिन्न शैलियों की खोज कर रहे हैं। बॉलीवुड में एक बाहरी व्यक्ति के रूप में, मैं हमेशा अपने देश की हर गली में मौजूद उत्कृष्ट प्रतिभाओं को बाहर लाने और उनका समर्थन करने के लिए काम करना चाहता हूं। इसलिए, जब नवजार मेरे पास इंक इंक आइडिया के साथ आए तो इसने मुझे काफी अपील की। इंक इंक मेरा जुनून है। मैं इस मंच का उपयोग कर चाहता हूं कि देश के कई कलाकार अपनी प्रतिभा दुनिया को दिखा सके।' इंक इंक में रणवीर के साथी और सह-सहयोगी नवजार इरानी हैं, जो एक फिल्म निर्माता और संगीत प्रचारक हैं। उनका मकसद भारत में कलाकारों के पोषण, लॉन्च और आगे बढाने का है।

 

 



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment