लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

बॅालीवुड एक्टर Aamir khan और Reena Dutta के बेटे Junaid Khan को लेकर लगातार खबरें सामने आ रही हैं। वह भी एक्टिंग में खुद को आजमाना चाहते हैं। बता दें जुनैद खान थिएटर में रुचि रखते हैं। जुनैद ने राजकुमार हिरानी की फिल्म 'पीके' में सहायक निर्देशक के तौर पर काम किया था।

हाल में जुनैद के एक्टिंग कॅरियर को लेकर जब आमिर खान से सवाल किया गया तो उन्होंने बताया की,' मैं चाहता हूं की वह अपनी जिंदगी अपने तरीके से जिए। मैं उनसे यह अधिकार नहीं ले सकता। '

आमिर ने कहा, 'वह अपने रास्ते पर चल रहे हैं, उन्होंने थिएटर की पढ़ाई की है। वह वास्तव में फिल्मों की तुलना में थिएटर में अधिक रुचि रखते हैं। मैंने उन्हें अपना रास्ता खोजने की अनुमति दे रखी है।'

आमिर ने साफ किया कि अगर जुनैद अभिनेता के रूप में बॉलीवुड में काम करना चाहते हैं, तो उन्हें उचित प्रक्रिया का पालन करना होगा और भूमिकाओं के लिए ऑडिशन देना होगा। आमिर ने कहा, 'अगर मुझे लगता है कि जुनैद किसी रोल में फिट बैठते हैं तो मैं उन्हें कास्ट करूंगा लेकिन उन्हें पहले कास्टिंग की प्रक्रिया से गुजरना होगा। हालांकि जुनैद ने आज तक कोई ऑडिशन नहीं दिया है।'
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss