दीपिका की इस तस्वीर पर रणवीर ने किया प्यारा कमेंट

advertise here
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह बॉलीवुड के चहेते कपल में से एक हैं. दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव भी रहते हैं. शादी के बाद से ही दोनों को समय नहीं मिल पा रहा है, जिससे कि वो साथ समय बिता सकें. यही वजह है कि अपने-अपने प्यार का इजहार वो समय-समय पर सोशल मीडिया के जरिए करते रहते हैं. दीपिका ने की तस्वीर शेयर हाल ही में दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें उनके गाल पर एक प्यारा सा डिंपल पड़ता हुआ नजर आ रहा है. दरअसल, दीपिका एक एड के लिए शूट कर रही थीं और वहीं से उन्होंने सोशल मीडिया पर ये तस्वीर अपलोड कर दी. बिहाइंड द सीन पिक्चर में दीपिका कैजुअल कपड़ों में मुस्कुराती हुई नजर आ रही हैं. दीपिका ने इसे #BTS (बिहाइंड द सीन) कैप्शन दिया है. View this post on Instagram #BTS A post shared by Deepika Padukone (@deepikapadukone) on Mar 5, 2019 at 9:33pm PST रणवीर ने किया इस तस्वीर पर कमेंट दीपिका पादुकोण की इस तस्वीर पर रणवीर सिंह ने कमेंट किया है. इस कमेंट में रणवीर सिंह का अपनी पत्नी दीपिका पादुकोण के लिए प्यार झलक रहा है. रणवीर सिंह ने लिखा कि, ‘हेलो डिंपल, हम फिर मिल गए’. इसके साथ ही रणवीर ने दीपिका के लिए किस का सिंबल बनाया है.

from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi https://ift.tt/2UjJw6O
via IFTTT https://ift.tt/eA8V8J https://ift.tt/2EjwLUo

Click to comment