लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

मुंबई में गुरुवार देर रात छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (सीएसटी) रेलवे स्टेशन के पास एक फुटओवर ब्रिज गिर गया। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई और करीब 36 लोगों के घायल होने की खबर है। जिस वक्त यह हादासा हुआ, उस वक्त लोग अपने आॅफिस से घर जा रहे थे। यह फुटओवर ब्रिज आजाद मैदान को सीएसटी रेलवे स्टेशन से जोड़ता है। इस घटना के बाद बॉलीवुड सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दी।
What a horrible tragedy.. so sad to know that many have lost lives. My deepest condolences to the families who lost their loved ones & prayers for the injured. This #MumbaiBridgeCollapse should have been avoided. This negligence is unpardonable.
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) March 14, 2019
अमिताभ बच्चन ने ट्वीट करते हुए मृतकों के लिए शोक व्यक्त किया। उन्होंने लिखा कि वह इस वक्त शोक में है और प्रार्थना कर रहे हैं। अभिनेता विवेक ओबरॉय ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मुंबई में ब्रिज के गिरने की घटना के बारे में सुनकर व्याकुल हूं। इस हादसे की तस्वीरें और वीडियोज देखकर काफी डिस्टर्ब हुआ हूं। हादसे में घायल हुए पीड़ित लोगों और उनके परिवारों के लिए प्रार्थना करता हूं।'
Perturbed to hear about the #MumbaiBridgeCollapse. So disturbing to see images and videos of the scene. Prayers for the victims and their families🙏
— Vivek Anand Oberoi (@vivekoberoi) March 14, 2019
फिल्ममेकर अशोक पंडित ने गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा, 'जब लोग जख्मी होकर पीड़ा में हैं, राजनेताओं ने बेशर्मों की तरह दुर्घटना स्थल पर चुनावी अभियान शुरू कर दिया है।' अभिनेता रितेश देशमुख ने लिखा, 'कितना भयानक हादसा है। जानकर दुखी हूं कि कई जानें चली गईं। जिन परिवारों ने अपने सदस्यों को खोया है, उनके लिए मेरी सांत्वनाएं और जख्मी लोगों के लिए प्रार्थना। इस ब्रिज का गिरना टाला जा सकता था. यह लापरवाही अक्षम्य है।'
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss