लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

लोकसभा चुनाव नजदीक हैं। ऐसे में चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है। हाल में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी हर क्षेत्र के शीर्ष लोगों को ट्वीट कर जनता को मतदान के प्रति जागरुक करने की अपील की थी। उन्होंने बॉलीवुड कलाकारों से भी इस तरह की अपील की थी। पीएम मोदी ने मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान से भी युवाओं को वोट देने के लिए जागरूक करने की अपील की थी।

हाल में आमिर खान ने अपना 54वां बर्थडे मनाया। इस मौके पर उन्होंनें मीडिया से बात करते हुए इस मुद्दे पर कहा कि वोट जरूर दें लेकिन वोट किसे देना है यह फैसला खुद करें। दरअसल, मीडिया ने आमिर से लोकसभा चुनावों को लेकर सवाल पूछा था आमिर से पूछा गया कि प्रचार के लिए आपका नाम भी शामिल हो रहा है। इस पर उन्होंने कहा,'ये बात अच्छी और सही है कि ज़्यादा से ज्यादा लोग इस प्रक्रिया से जुड़े हैं।' साथ ही उन्होंने पीएम मोदी के इस अभियान की सराहना की और कहा कि सेलेब्स का कहना काफी लोगों पर असर करता है।
Absolutely right sir, Hon PM. Let us all engage as citizens of the biggest democracy in the world. Let us fulfill our responsibility, and avail of our right to get our voice heard.
— Aamir khan (@aamir_khan) March 13, 2019
Vote! https://t.co/24vWPQHXQy
साथ ही उन्होंने कहा,'ऐसा नहीं है कि नरेन्द्र मोदी जी ने पहली बार मुझसे वोट के लिए जागरूक करने के लिए कहा है। मैं चुनाव आयोग का कई बार ब्रांड एम्बेसडर रहा हूं। उन्होंने कहा कि मैं किसी पार्टी का प्रचार नहीं करता हूं। लोग वोट करें और ये खुद तय करें कि वोट किसे देना है।'
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss