लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
Did Mukesh Ambani Used Armed Force In His Son Akashs Wedding Know Truth:
मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बेटे आकाश अंबानी की शादी बड़ी धूम-धाम से सम्पन्न हुई। देश के सबसे अमीर घराने की शादी में देश से लेकर विदेश से वीआईपी मेहमानों ने शिरकत की। शादी का यह पूरा जश्न काफी समय तक मीडिया में चर्चा के केन्द्र में रहा। सोशल मीडिया पर सेलिब्रेशन की फोटोज और वीडियोज वायरल हुए। अब इस शादी को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। ऐसी खबरें चल रही हैं कि अंबानी परिवार की इस शादी में मेहमानों की सुरक्षा के लिए भारतीय सेना बुलाई गई थी।
सोशल मीडिया पर इस दावे के साथ कुछ पोस्ट शेयर किए जा रहे हैं। जिनमें बताया जा रहा है कि आकाश अंबानी की शादी में सुरक्षा व्यवस्था के लिए सेना को बुलाया था। इस दावे के साथ नीता अंबानी की वर्दी पहने कुछ अफसरों संग खींची तस्वीर को भी शेयर किया जा रहा है। पोस्ट में इसके लिए आरएसएस और बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। इस पोस्ट की आलोचना करते हुए कई ग्राफिक कार्ड सामने आए है जिनमें कुछ इस तरह की बातें लिखा हैं, ‘बधाई हो इंडिया! भारत अब आधिकारिक तौर पर बनाना रिपबल्कि है। मुकेश अंबानी के बेटे की शादी में हमारे सशस्त्र बलों का इस्तेमाल किया गया। बीजेपी/आरएसएस के 5 साल के राज में हम यहां पहुंचे हैं। शेम!’ ‘हमारे सशस्त्र बल का अमीर शख्स के निजी समारोह में इस्तेमाल किया गया। भारत मजाक बन गया है और दुनिया हम पर हंसेगी।’
हालांकि थोड़े ही समय में इस पोस्ट के फर्जी होने के प्रमाण भी सामने आ गए। दरअसल नीता अंबानी के साथ सेना के जवानों की जो तस्वीर सामने आई है वह असल है लेकिन यह तस्वीर अंबानी परिवार द्वारा सशस्त्र बलों और मुंबई पुलिस के करीब 7 हजार जवानों के लिए आयोजित एक खास म्यूजिकल फाउंटेन शो के दौरान खींची गई थी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss