बैन लगने पर श्रीसंत करना चाहते थे खुदकुशी, पत्नी भुवनेश्वरी की हो गई थी ऐसी हालत, करने लगी थी ऐसे काम

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

'बिग बॉस 12' में सकेंड रनरअप रहे cricketer Sreesanth के फैंस के लिए शुक्रवार का दिन बहुत खुशियां लेकर आया है। श्रीसंत पर 5 साल पहले स्पॉट फिक्सिंग का आरोप लगा था। इसके बाद उन पर Life Time Ban लगा दिया था। शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने श्रीसंत के पक्ष में फैसला सुनाते हुए लाइफ टाइम बैन हटा दिया है। हालांकि, BCCI ने श्रीसंत से बैन नहीं हटाया है।

 

 

Sreesanth, <a href=Bhuvaneswari sreesanth" src="https://new-img.patrika.com/upload/2019/03/15/srisanth-2_4285646-m.jpg">

कोर्ट ने बीसीसीआई को दी तीन महीने की मोहल्लत
कोर्ट ने बीसीसीआई से तीन महीने के अंदर पूरे मामले में अपनी रिपोर्ट सौंपने को कहा है। बैन हटने को लेकर श्रीसंत ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, 'मैं बहुत खुश हूं। सबने मेरा और सच का साथ दिया। अब मैं फिर से क्रिकेट खेल पाऊंगा।' श्रीसंत के लिए पिछले 5 साल बहुत भारी रहे। इस मुश्किल में एक शख्स श्रीसंत के साथ हमेशा खड़ा रहा और कोई नहीं बल्कि उनकी पत्नी bhuvaneswari sreesanth हैं।

Sreesanth, bhuvaneswari sreesanth

बिग बॉस 12 के समय भुवनेश्वरी खूब बटोरी सुर्खियां
पिछले साल हुए बिग बॉस सीजन 12 के दौरान श्रीसंत और उनकी पत्नी भुवनेश्वरी ने काफी सुर्खियां बटोरी थी। बता दें कि श्रीसंत मैच फिक्सिंग के मामले में जेल भी जा चुके हैं। जिस वक्त श्रीसंत जेल में थे, उस वक्त उनकी पत्नी किचन में सोया करती थीं। वो अपने पति की तकलीफ को महसूस करना चाहती थीं। सितंबर 2013 में श्रीसंत पर स्पॉट फिक्सिंग मामले में आजीवन बैन लगाया गया था। उसी महीने उनकी भुवनेश्वरी से शादी होने वाली थी। मैच फिक्सिंग के आरोप लगने के बाद श्रीसंत डिप्रेशन में रहने लगे थे। वो शादी नहीं करना चाहते थे। यहां तक कि उन्होंने जिंदगी जीने की इच्छा भी छोड़ दी थी। श्रीसंत ने एक एक इंटरव्यू में बताया था, 'बैन लगने के बाद मैं सोचने लगा था कि मैं फिर से खेलूंगा या नहीं।'

Sreesanth, bhuvaneswari sreesanth

बैन के बाद भी शादी के लिए तैयार थीं भुवनेश्वरी
श्रीसंत ने बताया,'बैन लगाने के बाद भी भुवनेश्वरी के पिता ने मुझे कहा था कि नयन (भुवनेश्वरी) अब भी तुमसे शादी करना चाहती है। फिर मुझे लगा कि मैं उससे शादी किए बिना इस दुनिया को छोड़कर नहीं जा सकता।' आखिर श्रीसंत ने 12 दिसंबर, 2013 को जयपुर के शेखावत परिवार से ताल्लुक रखने वाली अपनी गर्लफ्रेंड भुवनेश्वरी कुमारी से शादी की। जब श्रीसंत को जेल हुई तो उनकी पत्नी ने किचन में सोना शुरू कर दिया।

श्रीसंत से 9 साल छोटी हैं भुवनेश्वरी
बता दें कि जयपुर की रॉयल फैमिली से ताल्लुक रखने वाली भुवनेश्वरी श्रीसंत से 9 साल छोटी हैं। दोनों ने शादी से पहले 6 साल तक एक-दूसरे को डेट किया था। साल 2015 में श्रीसंथ एक बेटी के पिता बने। साल 2016 में इस कपल के एक बेटा भी हुआ।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment