लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

Pulwamaआंतकी हमले के बाद से पाकिस्तान और हिंदुस्तान के बीच तनाव का माहौल है। Pakistan ने Air Strike के जवाब में भारत पर फिर हमला करने की कोशिश की। उनके IAF विमान भारतीय सीमा में घुसे जिसे हमारे फाइटर पायलट्स ने मार गिराया। हालांकि पाकिस्तानी फाइटर जेट्स को जवाब देने की प्रक्रिया में भारतीय वायुसेना के जाबांज विंग कमांडर Abhinandan Varthaman पाकिस्तान की गिरफ्त में फंस गए। लेकिन अब वह वापस लौट चुके हैं।

इसके बाद से लगातार देश की पॅापुलर पर्सनेलिटीज अभिनंदन के वापस लौटने पर अपनी खुशी व्यक्त कर रही है। हाल में Tennis Player Sania Mirza का Tweet भी सामने आया है।

Welcome back Wing Commander Abhinandan .. you are our HERO in the truest sense.. The country salutes you and the bravery and dignity you have shown 🇮🇳 #Respect #WelcomeBackAbinandan Jai Hind
— Sania Mirza (@MirzaSania) March 1, 2019
पाकिस्तानी क्रिकेटर Shoaib Malik की पत्नी टैनिस प्लेयर सानिया मिर्जा ने हाल में ट्विटर पर ट्वीट कर कहा, 'वेलकम बैक विंग कमांडर अभिनंदन। तुम सचमुच एक हीरो हो। देश और देशवासियों को तुम पर गर्व है।'

सानिया मिर्जा के अलावा कई बॅालीवुड स्टार्स ने भी अभिनंदन की वापसी पर अपनी खुशी जाहिर की है। इनमें रणवीर सिंह, अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, शाहरुख खान जैसे बड़े सितारों के नाम शामिल हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss