स्टार प्लस के पॉपुलर शो इश्कबाज में अपनी जबरदस्त केमिस्ट्री के दम पर पूरे देश के दर्शकों का दिल जीत लेने वाले लोकप्रिय स्टार्स सुरभि चंदना और नकुल मेहता दर्शकों की अभी भी पहली पसंद बने हुए हैं. शो से सुरभि के अलविदा कहने पर दर्शकों में खासा गुस्सा देखने को मिला था. दर्शकों ने सोशल मीडिया पर शो की प्रोड्यूसर को शो में लीप लाने के फैसले और सुरभि को छोड़ने पर मजबूर करने पर उन्हें जमकर ट्रोल किया था. यहां तक कि शो को बॉयकॉट करने का भी फैंस ने फैसला लिया था. वहीं शो में लीप आने के बाद नए कलाकारों की एंट्री करवाने के बावजूद शो को कुछ खास फायदा नहीं हुआ. यहां तक कि इश्कबाज को ऑफ-एयर करने की खबर भी आ रही है. लेकिन अब सुरभि चंदना और नकुल मेहता के फैंस के लिए एक खुशखबरी आई है. आजतक की खबर के मुताबिक दोनों की जोड़ी एक नए शो के साथ फिर वापस आ रही है. दोनों की जोड़ी को मेकर्स एक बार फिर से भुनाना चाहते हैं. इसलिए दोनों को सुपरहिट शो संजीवनी के नए सीजन में एक साथ कास्ट करने की प्लानिंग कर रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक संजीवनी और दिल मिल गए जैसे सीरियल के सुपरहिट होने के बाद अब निर्माता सिद्धार्थ मल्होत्रा जल्द ही एक मेडिकल ड्रामा बनाने वाले हैं. इस नए मेडिकल ड्रामा में उनकी पूरी कोशिश है कि वो नकुल और सुरभि की जोड़ी को कास्ट करें. हालांकि सीरियल की कास्टिंग को लेकर कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं हुई है. View this post on Instagram A post shared by MichMichiNess (@michmichiness) on Mar 1, 2019 at 8:55pm PST
इश्कबाज फेम सुरभि चंदना-नकुल मेहता की हिट जोड़ी इस शो में फिर आएगी नजर


You may also like...
- जब सुनील शेट्टी की इस शरारत से बुरी तरह डर कर रोने लगीं थी करिश्मा कपूर, पुलिस बुलाने की हो गई थीं तैयार
- जानें कैसे हेमा मालिनी बन गईं बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल, इसके पीछे है बड़ी स्ट्रैटिजी
- अक्षय कुमार की फिल्म 'गोरखा' के पोस्टर में पूर्व आर्मी अफसर ने निकाली ये गलती
- करीना से शादी वाले दिन सैफ अली खान के दिमाग में चल रहा था अमृता का ख्याल, चिट्ठी में लिखी थी दिल की बात
- Which Gemstone Bollywood stars wear: इन चमत्कारी रत्नों पर भरोसा करते हैं ये बॉलीवुड स्टार्स!