आलिया ने जन्मदिन पर किया मां सोनी राजदान की फिल्म का टीजर रिलीज

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

आलिया भट्ट ने हाल ही में अपना 26वां जन्मदिन मनाया है. आलिया ने इस मौके पर अपनी मां सोनी राजदान की आने वाली फिल्म ‘नो फादर्स इन कश्मीर’ का टीजर भी रिलीज किया. सोशल मीडिया पर टीजर को रिलीज करते हुए आलिया ने अपनी मां सोनी राजदान के बारे में कुछ कहा है. मां की तरफ से मिला अच्छा गिफ्ट आलिया भट्ट ने अपने जन्मदिन के मौके पर अपनी मां की आने वाली फिल्म ‘नो फादर्स इन कश्मीर’ का टीजर रिलीज किया है. इस टीजर को रिलीज करते हुए आलिया ने अपनी खुशी जताई है और टीजर ट्विटर पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि, ‘जन्मदिन पर मां की तरफ से अच्छा गिफ्ट मिला है.’ What a grt bday gift mum @sonirazdan gave me! The teaser of @nofathers_movie #nofathersinkashmir by India’s yngest Oscar nom dirctor @ashvinkumar girl frm london meets boy frm Kashmir what a stunning pair these teens make - just can’t wait to see it! Watch https://t.co/1kfagcZiF9 — Alia Bhatt (@aliaa08) March 15, 2019 5 अप्रैल को रिलीज होगी फिल्म आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, सोनी राजदान की ये फिल्म 5 अप्रैल को रिलीज होगी. दरअसल, 8 महीने की लंबी लड़ाई के बाद फिल्म को (U/A) सर्टिफिकेट मिला. फिल्म के इस टीजर में कश्मीर की घाटियों के बीच का ड्रामा दिखाया गया है. अश्विन कुमार ने सर्टिफिकेट पाने के लिए अपनी फिल्म को जुलाई 2018 में फाइल किया था. ये फिल्म एक 16 साल की ब्रिटिश लड़की नूर की कहानी है, जो अपने पिता की तलाश में निकलती है.

from Latest News अभी अभी Firstpost Hindi Read Full Article
via Firstpost Rss

Click to comment