लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों की एडिटिंग करने वाले मशहूर एडिटर आदित्य वारियर का निधन हो गया है। उनके निधन की खबर सुनकर बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। फिल्म निर्माताओं हंसल मेहता और ओनिर ने आदित्य वारियर के निधन पर शोक जताया है। आदित्य ने कई फिल्मों का संपादन किया था।
वारियर के साथ 'ओमेर्टा' में काम कर चुके मेहता ने रविवार सुबह ट्वीट किया, 'ओमेर्टा' का संपादन और मेरे काम के लिए विजुअल प्रमोशन करने वाले आदित्य वारियर का निधन हो गया है। दुखद खबर। वह अच्छे इंसान, महान सहकर्मी और शानदार संपादक थे। उन्हें मृत बताना अजीब और बुरा लग रहा है।'
aditya warrior who edited Omerta and did a lot of visual promotions for my work is no more. Devastating news. He was a good man, a great colleague and a fine editor. It feels odd and sad referring to him in the past tense.
— Hansal Mehta (@mehtahansal) March 24, 2019
अब तक आदित्य ने कई फिल्मों के ट्रेलर और उनके विजुअल प्रमोशन को कट और एडिट करने काम किया है। इन फिल्मों में 'तेरा इंतजार', 'शोरगुल', 'संता बंता प्राइवेट लिमिटेड', 'सोनाली केबल', 'पुरानी जींस', 'सिंह साहेब दी ग्रेट', 'आइलैंड सिटी', 'वोडका डायरीज', 'पूर्णा', 'पार्टिशनः 1947', 'मसान', 'मागारिटा विद ए स्ट्रा', 'हाई जैक', 'ट्रैप्ड', 'रमन राघव 2.0', 'हंसी तो फंसी', 'ओमेर्टा', 'नीरजा', 'शानदार', 'मंटो', 'गोलियों की रासलीला राम लीला' जैसे नाम शामिल हैं।
ओनिर ने मेहता की पोस्ट को रीट्वीट करते हुए लिखा, 'ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें। स्तब्ध और दुखी हूं। आदित्य वारियर ने मेरी फिल्म 'आई एम' के प्रोमोज का संपादन किया था और उनके साथ काम करके अच्छा लगा था।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss