'स्त्री' के बाद अब एक बार फिर हॅारर कॅामेडी करेंगे राजकुमार राव, इस बार श्रद्धा नहीं ये होंगी हीरोइन

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

सिनेमा जगत की दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की बेटी Janhvi Kapoor ने पिछले साल फिल्म 'Dhadak' से बॅालीवुड में डेब्यू किया। तभी से वह यूथ के बीच काफी चर्चा में हैं। अब जल्द ही जाह्ववी कपूर निर्माता दिनेश विजान की आगामी फिल्म 'Rooh Afza ' में Rajkummar Rao और Varun Sharma के साथ लीड किरदार निभाती नजर आएंगी। यह एक Horror Comedy फिल्म होगी। 'स्त्री' के बाद यह राजकुमार की दूसरी हॅारर कॅामेडी मूवी है।

 

janhvi-kapoor-with-rajkummar-rao-in-horror-comedy-rooh-afza

निर्माता ने बताई खास बातें

हाल में फिल्म के निर्माता दिनेश ने मीडिया संग बातचीत के दौरान कहा, ''रूह-अफ्जा' के लिए हमें ऐसे अभिनेताओं की जरूरत थी, जो अपनी भूमिकाओं में सहजता से ढल जाए। राजकुमार राव और वरुण शानदार अभिनेता हैं। दोनों अपने अंदाज में बेहतरीन कॉमेडी करते हैं। जाह्नवी इस फिल्म में दो किरदारों-रूही और अफसाना के रूप में नजर आएंगी।'

ajkummar-rao-in-horror-comedy-rooh-afza

निर्माता ने जाह्ववी के बारे में बात करते हुए कहा, 'मुख्य नायिका के तौर पर हमें ऐसे कलाकार की जरूरत थी जो दो अलग तरह के व्यक्तित्व वाले किरदार को सहजता से निभा सके और जाह्ववी इसमें खरी उतरीं। वह वास्तव में किरदार से जुड़ गईं। फिल्म की पटकथा में ताजगी, नयापन है और अभिनेत्री भी ऐसी ही हैं।'

 

janhvi-kapoor

अगले साल रिलीज होगी फिल्म

गौरतलब है की दिनेश विजान और मृगदीप सिंह लांबा निर्मित इस फिल्म का निर्देशन नवोदित निर्देशक हार्दिक मेहता करेंगे। फिल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश में जून के महीने से शुरू होगी और फिल्म के 20 मार्च, 2020 तक रिलीज होने की उम्मीद है।

वर्कफ्रंट

अगर जाह्नवी कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो फिलहाल जाह्नवी देश की पहली महिला पायलट गुंजन सक्सेना की बायोपिक में व्यस्त हैं। गुंजन सक्सेना ने 1999 में भारत-पाक‍िस्तान के बीच करग‍िल वॉर में अहम भूमिका न‍िभाई थी। फिल्म की शूट‍िंग इन द‍िनों लखनऊ में चल रही है। रिपोर्ट्स के मुताब‍िक 2 मार्च को फिल्म के पहले शेड्यूल की शूट‍िंग पूरी होगी। इसके बाद दूसरे शेड्यूल के लिए फिल्म की टीम लखनऊ जाएगी। वहीं राजकुमार राव इन दिनों फिल्म 'मेड इन चाइना' में व्यस्त हैं। इसी के साथ वह जल्द ही कंगना रनौत के साथ आगामी फिल्म 'मेंटल है क्या' में भी लीड किरदार निभाते नजर आएंगे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment