लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
अक्षय कुमार -परिणीति चोपड़ा की होली के मौके पर रिलीज हुई फिल्म 'केसरी' पहले दिन से ही ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। रिलीज के साथ ही फिल्म इस साल की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बन गई, पहले दिन ही फिल्म ने 21.51 करोड़ रुपये की कमाई की।
फिल्म ने रिलीज के तीसरे दिन 18.75 करोड़ रुपए का कारोबार किया। फिल्म ने रिलीज के पहले दिन यानि गुरुवार को 21.50 करोड़ रुपए कमाए, दूसरे दिन शुक्रवार को फिल्म ने 16.70 करोड़ रुपए कमाए और तीसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म ने 18.75 करोड़ रुपए और रविवार को फिल्म ने 21.51 करोड़ रुपए कमाए। इसके साथ ही फिल्म की अब तक की कमाई 56.51 करोड़ रुपए हो गई है।
#Kesari benchmarks...
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 25, 2019
Highest *Day 1* of 2019 [so far]: ₹ 21.06 cr
Crossed ₹ 50 cr: Day 3
Crossed ₹ 75 cr: Day 4
Highest opening weekend of 2019 [so far]: ₹ 78.07 cr [4 days; Thu-Sun]
India biz.
#Kesari puts up an impressive total... North circuits are superb... While the 4-day total is good, the biz on Sat and Sun should’ve been higher, since the word of mouth is excellent... Thu 21.06 cr, Fri 16.75 cr, Sat 18.75 cr, Sun 21.51 cr. Total: ₹ 78.07 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 25, 2019
'केसरी' की कहानी 1897 में लड़ी गई सारागढ़ी की लड़ाई पर आधारित है। यह लड़ाई ब्रिटिश सेना की 36वीं रेजिमेंट की 21 सिख जवानों और करीब 10 हजार अफगान कबिलाइयों के बीच लड़ी गई थी फिल्म में अक्षय कुमार ईशर सिंह नाम के सिख हवलदार का रोल निभा रहे हैं जो अपनी समझदारी से अफगानियों के मंसूबों को पूरा होने से रोकते हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss