लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म स्ट्रीट डांसर की शूटिंग लंदन में कर रहे हैं. जहां हाल ही में वरुण धवन अपनी फिल्म कलंक के टीजर को लॉन्च करने मुंबई आए थे. वरुण बीते रोज रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के साथ लंदन के लिए रवाना हो गए. इस दौरान वरुण धवन ने दीपिका और रणवीर के साथ कई इंस्टाग्राम स्टोरी बनाकर पोस्ट की हैं. इन वीडियो में वरुण ने रणवीर दीपिका को अपने गोद लिए हुए माता पिता बताया है. आप भी देखिए वरुण के ये खास वीडियो. View this post on Instagram @ranveersingh @deepikapadukone @varundvn in London @ranveersinghlove_ @ranveersinghlove_ FOLLOW @ranveersinghlove_ for more updates of @ranveersingh #likforlike #likeforfollow #likeforlikeback #ranveersingh #deepikapadukone #ranveerdeepika #varundhawan #shahrukhkhan #shahidkapoor #londondairies #deepikapadukonefans #ranveersinghupdates #ranveersinghnews #live #instalive #instagram #loveyouranveer #deepveer #gainmorefollowers #gainmorelikes A post shared by Ranveer Singh FC (@ranveersinghlove_) on Mar 13, 2019 at 6:55am PDT इस वीडियो में रणवीर दीपिका के साथ वरुण धवन एयरपोर्ट पर गाड़ी पर बैठे नजर आ रहें हैं. वीडियो में वरुण कहते हैं दीपिका और रणवीर ने फ्लाइट में उनका बहुत ख्याल रखा इस दौरान उन्होंने मुझे खाना खिलाया और उन्हें अच्छी नींद मिले इसका ध्यान रखा. वरुण और रणवीर दीपिका का ये वीडियो फैन्स को बहुत पसंद आ रहा है. [ यह भी पढ़ें: Video Viral: नन्हे बच्चों के साथ नोरा फतेही ने 'कमरिया' गाने पर लचकाई अपनी कमर, देखें विडियो ] वरुण धवन की फिल्मों की बात करें तो एक्टर इन दिनों लंदन में अपनी फिल्म स्ट्रीट डांसर की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस फिल्म में वरुण के साथ श्रृद्धा कपूर रोमांस करते नजर आएंगी. इसके साथ ही वरुण धवन की फिल्म 'कलंक' भी अब रिलीज को तैयार है जो 17 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. कलंक में वरुण धवन के साथ आलिया भट्ट, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा, आदित्य रॉय कपूर, माधुरी दीक्षित जैसे एक्टर हैं.
from Latest News अभी अभी Firstpost Hindi Read Full Article
via Firstpost Rss