गर्लफ्रेंड के कारण रातों-रात नेशनल स्टार बन गए थे जस्सी, कपिल के शो में खोला राज

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

The Kapil Sharma Show में इस वीकेंड संगीतकार Daler Mehndi , Hanshraj Hans, Meeka Singh और jasbir jassi ने शिरकत की। शो के दौरान सभी मेहमानों ने जमकर मस्ती की और अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी बातचीत की। सिंगर जसबीर जस्सी ने सॉन्ग'द‍िल ले गई कुड़ी गुजरात की' का मेकिंग के किस्से साझा किए।

 

Jasbir Jassi Told How He Got The Idea Of Song Dil Le Gayi Gujrat ki

शो में कपिल ने जस्सी से सवाल किया, 'आप तो पंजाब के हैं लेकिन आपका गाना द‍िल ले गई कुड़ी गुजरात की, ये कहां से आया।' इसपर जस्सी ने बताया ये गाना 20 साल पहले 1998 में मैंने गाया था। उस वक्त मेरी एक गर्लफ्रेंड गुजरात की थी। उसका कहना बस इतना था कि तुम्हें नेशनल लेवल पर ह‍िट होना है।'

 

Jasbir Jassi Told How He Got The Idea Of Song Dil Le Gayi Gujrat ki

जस्सी ने आगे बताया, 'मैंने सबसे पहले अपनी गर्लफ्रेंड के बारे में हंसराज हंस जी को बताया था। इन्होंने मुझे कहा, तुम्हें मैं राह द‍िखाता हूं, तू बस चलता जा और नेशनल लेवल पर जरूर पहुंच जाएगा। बस जो इश्क किया है, अब उसी से प्रेरणा लेकर गाने में डाल दे। जस्सी ने बताया, बस यहीं से वो गाना बना- द‍िल ले गई कुड़ी गुजरात की।'



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment