लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

इस हफ्ते रिलीज हुई सुशांत सिंह राजपूत और भूमि पेडनेकर की फिल्म Sonchiriya को दर्शकों ने सिरे से नकार दिया है। तकरीनब 30 करोड़ के बजट से बनी फिल्म ने 4 दिन में सिर्फ 4.60 करोड़ रुपए कमाए है। फिल्म में सुशांत और भूमि के अलावा मनोज वाजपेयी और रणवीर शौरी जैसे दिग्गज कलाकार भी हैं। बावजूद इसके मूवी को अपना बजट निकालने में भी लाले पड़ रहे हैं।
#SonChiriya won tremendous acclaim, but, unfortunately, it did not convert into footfalls and numbers... Did improve slightly on Day 2 and 3, but the weekend total remains extremely low... Fri 1.20 cr, Sat 1.50 cr, Sun 1.90 cr. Total: ₹ 4.60 cr. India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) March 4, 2019

'सोनचिड़िया' को 940 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया। इनमें 720 स्क्रीन्स भारत में और 220 ओवरसीज में हैं। माना जा रहा है कि फिल्म के फ्लॉप होने की सबसे बड़ी वजह कम स्क्रीन्स है। चंबल के डाकुओं पर बनी इस फिल्म से अच्छे बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करने की उम्मीद थी।

वहीं 'सोनचिड़िया' के साथ ही रिलीज हुई फिल्म 'लुका छुपी' को दर्शकों का पॉजीटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है। कार्तिक आर्यन और भूमि पेडनेकर निर्देशित यह फिल्म करीब दो हजार स्क्रीन्स पर रिलीज हुई। यह मूवी अब तक 45.07 करोड़ की कमाई कर चुकी है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss