बॉलीवुड में अपनी बेबाक अंदाज के लिए महशूर अभिनेत्री कंगना रनौत हाल ही में आलिया भट्ट पर बढ़क गई थीं. आलिया ही नहीं कंगना रणबीर और रणवीर सिंह पर देश के राजनीतिक मुद्दों पर गैर-जिम्मेदाराना बयान पर भड़की थीं. जहां अब आलिया भट्ट ने इसपर अपना रिएक्शन दिया है. कंगना के गुस्से के जवाब में आलिया ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. View this post on Instagram Kudos to #KanganaRanaut she genuinely speaks very well says #aliabhatt A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on Mar 6, 2019 at 1:28pm PST आलिया भट्ट ने कहा ''मेरे अंदर कंगना की तरह खुलकर बोलने की क्षमता नही है. लेकिन मैं कंगना की बेबाकी के लिए उनकी बहुत इज्जत करती हूं. हां, एक तरीके से वे सही भी हैं. कभी कभी ऐसा होता है कि हम बैकस्टेप ले लेते हैं. हमें लगता है कि क्यों फालतू में बोलना.'' इतना कुछ कहने के बाद भी आलिया भट्ट ने कंगना की तारीफ की है. आलिया भट्ट ने बताया है कि कंगना का ये बेबाक अंदाज उन्हें बहुत पसंद है. [ यह भी पढ़ें: 'भारत' की शूटिंग खत्म कर नेत्रहीन बच्चों से मिलें सलमान खान, देखिए खास वीडियो ] आपको बता दें, मणिकर्णिका की सक्सेस पार्टी में मीडिया से बात करते हुए कहा था कि ''कई लोग कहते हैं वो फिल्म इंडस्ट्री से हैं, उनके घर पर्याप्त लाइट और पानी आता है इसलिए वो अपना राजनीति व्यू रखना नहीं चाहते हैं. इस तरह के बयान गैर जिम्मेदार नागरिक होने जैसे हैं. एक स्टार होने के नाते उन्हें यह जिम्मेदारी लेनी चाहिए कि वो लोगों को एजुकेट करें. लेकिन वो अपनी जिम्मेदारी भूल चुके हैं.'' कंगना इन दिनों अपनी फिल्म 'पंगा' की शूटिंग में व्यस्त हैं. वहीं आलिया भट्ट बहुत जल्द अपनी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' का प्रोमोशन भी शुरू करने वाली हैं.
from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi https://ift.tt/2H6hgBA
via IFTTT https://ift.tt/eA8V8J https://ift.tt/2EjwLUo
from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi https://ift.tt/2H6hgBA
via IFTTT https://ift.tt/eA8V8J https://ift.tt/2EjwLUo