सलमान खान ने हाल ही में अपनी फिल्म ‘भारत’ की शटिंग खत्म की है और अब इसके बाद वो अपनी अगली फिल्म ‘दबंग 3’ की शूटिंग में बिजी हो गए हैं. जल्द ही इसकी शूटिंग भी शुरू होने वाली है. काफी समय से इस फिल्म को लेकर मीडिया में चर्चा है. लेकिन अब इसकी शूटिंग से जुड़ी जानकारी भी सामने आ गई है. 1 अप्रैल से शुरू होगी शूटिंग सामने आ रही जानकारी के मुताबिक, सलमान खान की अगली फिल्म ‘दबंग 3’ की शूटिंग 1 अप्रैल से शुरू हो जाएगी. साथ ही ये भी बात साफ हो चुकी है कि सलमान इस फिम को इसी साल के दिसंबर महीने में रिलीज भी कर देंगे. इस फिल्म की फ्रेंचाइजी की पिछली दोनों ही फिल्मों में सोनाक्षी सिन्हा, सलमान खान के अपोजिट नजर आई हैं. इस बार भी फिल्म में सोनाक्षी ही सलमान के अपोजिट नजर आने वाली हैं. #Dabangg3 Shoot date confirmation by @BeingSalmanKhan ... Shooting Begins from 1 April 2019. pic.twitter.com/IrovFZX51C — BollywoodJunction (@mAyUrStUdIoS) March 14, 2019 प्रभु देवा करने वाले हैं डायरेक्शन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, इस फिल्म का निर्देशन प्रभुदेवा करने वाले हैं. प्रभुदेवा ने हाल ही में डेक्कन क्रॉनिकल को दे एक इंटरव्यू में कहा है कि, ‘मैं ये सब फाइनल करने के लिए पिछले हफ्ते मुंबई में ही था. मैं अब खुलासा कर ही देता हूं कि मैं सलमान खान और अरबाज खान के लिए ‘दबंग 3’ का निर्देशन करने वाला हूं. हमने काफी लंबे समय से साथ में काम किया है. मेरी उनके साथ अच्छी दोस्ती है. उन्हें ना कौन कह सकता है.?’
from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi https://ift.tt/2FdrBtn
via IFTTT https://ift.tt/eA8V8J https://ift.tt/2EjwLUo
from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi https://ift.tt/2FdrBtn
via IFTTT https://ift.tt/eA8V8J https://ift.tt/2EjwLUo