Expensive: प्रियंका चोपड़ा ने पहनी इस जमसूट की कीमत जानकर आपके होश उड़ जाएंगे, पढ़ें

advertise here
बॉलीवुड की देसी गर्ल यानी प्रियंका चोपड़ा इन दिनों ग्लोबल स्टार बन चुकी हैं. यही वजह है कि एक्ट्रेस हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. प्रियंका इन दिनों अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को भी लेकर चर्चा में हैं. जहां हाल ही में प्रियंका को उनके पति निक जोनस ने एक आलीशान मर्सिडीज गाड़ी तोहफे में दी है. इस खास मौके पर प्रियंका ने इस गाड़ी के साथ अपनी एक तस्वीर को साझा किया है. View this post on Instagram When the hubby goes number one.. the wifey gets a @maybach!! Introducing...Extra Chopra Jonas...haha...I love you baby!! Yaaay! Best husband ever...@nickjonas A post shared by Priyanka Chopra Jonas (@priyankachopra) on Mar 12, 2019 at 5:07pm PDT इस तस्वीर में प्रियंका चोपड़ा अपने हाथों के शेम्पेन की बोतल के साथ खड़ी हुईं हैं. उनके हाथों में एक ग्लास है और एक ग्लास निक के हाथों में है जिसे यह जोड़ी मिलकर गाड़ी की खुशी में पी रही है. एक्ट्रेस ने इस तस्वीर में एक ब्लैक जमसूट पहना हुआ है. जिसमें वो बहुत खूबसूरत लग रही हैं. आपको बता दें, इस जिम्मरमैन ब्लैक जमसूट की कीमत 530 डॉलर है. जो भारतीय रुपयों में करीब 36.885 रूपए बताई जा रही है. इसे पहनकर प्रियंका खिल रही हैं. [ यह भी पढ़ें: Kalank: फिल्म के टिकटों की बुकिंग अभी से हुई शुरू, ओपनिंग डे पर होगी बड़ी शुरुआत ] इस पोस्ट को साझा करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा '' जब पति नंबर वन हो जाए तो पत्नी को मिलती है मर्सिडीज. मिलिए एक्स्ट्रा जोनस से आई लव यू बेबी." प्रियंका की यह पोस्ट बताती है कि वो निक से कितनी मोहब्बत करती हैं.

from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi https://ift.tt/2HqYIfw
via IFTTT https://ift.tt/eA8V8J https://ift.tt/2EjwLUo

Click to comment