स्टार प्लस के पॉपुलर सीरियल इश्कबाज में लीप के बाद काफी बदलाव देखने को मिले थे. शो से फेमल लीड सुरभि चंदना के शो को छोड़ चले जाने के बाद पहले मंजीरी पुपाला ने शो में एंट्री ली थी. वहीं नकुल मेहता एक नए किरदार शिवांश सिंह ओबेरॉय को निभाते हुए नजर आए थे. लेकिन शो में सुरभि की गैरमौजूदगी दर्शकों को पसंद नहीं आई और मंजीरी के आने से कुछ ख़ास फायदा नहीं हुआ और शो की TRP गिरने लगी. इसके बाद शो में नीति टेलर की मन्नत खुराना के तौर पर एंट्री हुई. फिर धीरे धीरे नकुल मेहता और नीति टेलर की केमिस्ट्री को दर्शक धीरे धीरे पसंद करने लगे. लेकिन फिर भी शो Top 20 में भी नहीं आ पाया. वहीं हाल ही में खबर ये भी आयी थी कि शो में रिद्धि डोगरा कि भी एंट्री होगी. वहीं ये रिपोर्ट्स भी आई कि इश्कबाज के टाइमस्लॉट को भी बदल दिया जाएगा और इसकी जगह ‘ ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ स्पिन ऑफ को प्रसारित किया जायेगा. लेकिन अब सूत्रों के मुताबिक इश्कबाज बहुत जल्द ही ऑफ एयर होने वाला है. कहा जा रहा है कि 15 मार्च को शो ऑफ एयर होने जा रहा है. View this post on Instagram A post shared by NitiTaylorBlog (@fanpage_nitiblog) on Feb 28, 2019 at 9:11am PST
from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi https://ift.tt/2EiMH8a
via IFTTT https://ift.tt/eA8V8J https://ift.tt/2EjwLUo
from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi https://ift.tt/2EiMH8a
via IFTTT https://ift.tt/eA8V8J https://ift.tt/2EjwLUo