J&K: JeM के तीन आतंकी गिरफ्तार, हथियार और गोला-बारूद बरामद

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

जम्मू-कश्मीर में आतंक के खिलाफ लड़ाई में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. श्रीनगर के बाहरी इलाके से सुरक्षाबलों ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. #JnK: Three Jaish-e-Mohammad (#JeM) terrorists arrested by security forces from the outskirts of #Srinagar. — All India Radio News (@airnewsalerts) March 25, 2019 पुलिस ने बताया कि इन तीनों आतंकवादियों को रविवार को पकड़ा गया है. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुख्ता जानकारी के आधार पर (श्रीनगर-बारामूला सड़क पर) लावाय्पोरा पर पुलिस और सुरक्षाबलों ने चेकिंग के दौरान जैश के तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया. यह तीनों एक कार में सवार होकर कहीं जा रहे थे. प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आतंकवादियों की पहचान रईस हुर्राह, शाहिद भट और इसहाक लोन के रूप में हुई है. इनके पास से हथियार और कारतूस समेत अन्य गोला-बारूद बरामद हुआ है. पुलिस फिलहाल इन तीनों आतंकियों से कड़ी पूछताछ कर रही है. बता दें कि आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ही एक स्थानीय सदस्य (कश्मीरी) ने 14 फरवरी को घाटी के पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर आत्मघाती हमले को अंजाम दिया था. इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान से ऑपरेट कर रहे जैश-ए-मोहम्मद ने इसकी जिम्मेदारी ली थी. (भाषा से इनपुट)

from Latest News अभी अभी Firstpost Hindi Read Full Article
via Firstpost Rss

Click to comment