Junglee: फिल्म का नया पोस्टर हुआ रिलीज, हाथी को नमन करते नजर आए विद्युत

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

अभिनेता विद्युत जामवाल बहुत जल्द ही फिल्म ‘जंगली’ में नजर आने वाले हैं. हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया. इस फिल्म में विद्युत जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आएंगे. लेकिन इसी बीच इस फिल्म का एक पोस्टर भी रिलीज किया गया है. ‘जंगली’ का एक पोस्टर हुआ रिलीज विद्युत जामवाल की आने वाली फिल्म ‘जंगली’ का एक नया पोस्टर रिलीज किया गया है. इस फिल्म के नए पोस्टर में विद्युत जामवाल एक हाथी के सामने हाथ जोड़े खड़े नजर आ रहे हैं और हाथी जैसे उन्हें अपना आशीष दे रहे हैं. जबकि उनकी दूसरी तरफ कुछ लोग बंदूक ताने हुए खड़े हैं. इस पोस्टर को ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्वीट किया है और कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि, ’29 मार्च 2019 को रिलीज होने के लिए तैयार, #जंगल का नया पोस्टर...स्टार्स विद्युत जामवाल, पूजा सावंत और आशा भट्ट...चक रसेल के जरिए निर्देशित...विनीत जैन के जरिए निर्मित...प्रथ शाहनी के जरिए सह-निर्मित...’ All set for 29 March 2019 release... New poster of #Junglee... Stars Vidyut Jammwal, Pooja Sawant and Asha Bhat... Directed by Chuck Russell... Produced by Vineet Jain... Co-produced by Priti Shahani. pic.twitter.com/w5Vomwxf9a — taran adarsh (@taran_adarsh) March 11, 2019 ‘एनिमल फ्लो’ पर करेंगे विद्युत वर्कआउट आपको बता दें कि, इस फिल्म में विद्युत जामवाल ‘एनिमल फ्लो’ पर शानदार वर्कआउट करते हुए नजर आएंगे. ऐसा ये पहली बार ही होगा जब कोई भारतीय कलाकार बड़े पर्दे पर इस तरह वर्कआउट करता हुआ नजर आएगा.

from Latest News अभी अभी Firstpost Hindi Read Full Article
via Firstpost Rss

Click to comment