वरुण धवन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘कलंक’ के प्रमोशन में बेहद व्यस्त हैं. जहां आज इस फिल्म का दूसरा गाना ‘फर्स्ट क्लास’ रिलीज किया गया है. इस गाने में वरुण धवन का बेहद खास अंदाज देखने को मिला है. इस गाने में वरुण के साथ कियारा अडवाणी का बेहद शानदार अंदाज नजर आया है. आप भी देखिए इस गाने की खसा झलक. फिल्म का ये गाना पारंपरिक भारतीय फोक पर आधारित इस मेलोडी गाने को अरिजीत सिंह और नीति मोहन ने अपनी आवाज दी है. वहीं अमिताभ भट्टाचार्य ने इस गाने को लिखा है. इस गाने को संगीत से सजाया है प्रीतम ने. [ यह भी पढ़ें: Photos: ‘फर्स्ट क्लास’ सॉग लॉन्च के दौरान आलिया भट्ट और वरुण धवन ने पिक्चर हॉल की छत पर चढ़कर लगाए ठुमके ] आपको बता दें, धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म कलंक, एक पीरियड ड्रामा फिल्म है. जिसमें वरुण धवन, आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा और माधुरी दीक्षित भी मुख्य किरदार में नजर आएंगे. वहीं इस फिल्म में माधुरी दीक्षित और संजय दत्त की 20 साल के बाद एक दूसरे के साथ काम कर रहे हैं.
from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi https://ift.tt/2Fso76i
via IFTTT https://ift.tt/eA8V8J https://ift.tt/2EjwLUo
from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi https://ift.tt/2Fso76i
via IFTTT https://ift.tt/eA8V8J https://ift.tt/2EjwLUo