लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
करण जौहर ने दो दिन पहले ही अपनी मच अवेटेड फिल्म ‘कलंक’ का ऑफिशियल टीजर रिलीज किया था. इस टीजर को लोगों ने भी काफी पसंद किया. इस फिल्म में एक बार फिर से आलिया भट्ट और वरुण धवन की जोड़ी नजर आने वाली है. लेकिन अब इस फिल्म से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आ रही है. अभी से हुई टिकटों की बुकिंग शुरू आलिया भट्ट और वरुण धवन की आने वाली फिल्म ‘कलंक’ बनकर तैयार है. जल्द ही ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. ऐसे में फिल्म निर्माताओं ने बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को बड़ी सफलता दिलाने के मकसद से इसके टिकटों की बुकिंग अभी से शुरू कर दी है. ट्रेड एक्सपर्ट्स ये अनुमान लगा रहे हैं कि ये फिल्म हाइएस्ट ओपनिंग ग्रॉसर आलिया और वरुण के लिए बन सकती है. उनके मुताबिक, ये फिल्म ओपनिंग डे पर 18-20 करोड़ का कारोबार कर सकती है. It is on! Pre-book tickets for #Kalank and get up to Rs. 200 cashback on @PaytmTickets - https://t.co/UZQcgWtTka Releasing on 17th April, 2019!@duttsanjay #AdityaRoyKapur @Varun_dvn @aliaa08 @sonakshisinha @MadhuriDixit @abhivarman @ipritamofficial pic.twitter.com/0YxGbNLli1 — Fox Star Hindi (@foxstarhindi) March 13, 2019 17 अप्रैल को रिलीज होगी फिल्म आपको बता दें कि, ये फिल्म 17 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में आलिया और वरुण के अलावा कई सारे कलाकार नजर आएंगे. इस फिल्म से तकरीबन 20 साल के बाद माधुरी दीक्षित और संजय दत्त एख ही साथ स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आएंगे.
from Latest News अभी अभी Firstpost Hindi Read Full Article
via Firstpost Rss