लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'केसरी' को लेकर सुर्खियों में छाए हुई हैं। अक्षय कुमार की इस फिल्म का दूसरा गाना 'आज सिंह गरजेगा' कल यानी मंगलवार को रिलीज होने वाला हैं। आपको बता दें कि इससे पहले इसका पहला गाना रिलीज हो चुका है। इस नए गाने के बारे में अक्षय कुमार ने छोटा सा टीजर शेयर किया है।

अक्षय कुमार ने इस गाने की दो लाइन गाकर ट्विटर और इंस्टग्राम पर शेयर किया है। वीडियो में वह 'आज सिंह गरजेगा' गा रहे हैं। इस वीडियो में वह बेहद एनर्जेटिक नजर आ रहे हैं। इसमें अक्षय ओरेंज कलर की टी शर्ट में स्टूडियो में गाना गाते हुए नजर आ रहे हैं।
Next song from #Kesari, #AjjSinghGarjega is packed with so much power & pride, couldn’t stop myself from singing two lines. Here’s a teaser,full song out tomorrow by @jazzyb @ParineetiChopra @SinghAnurag79 @DharmaMovies #CapeOfGoodFilms @iAmAzure @ZeeStudios_ @ZeeMusicCompany pic.twitter.com/u0fm5FFrp2
— Akshay Kumar (@akshaykumar) March 4, 2019
आपको बता दें कि इस गाने से पहले इसका पहला गाना 'सानू केहंदी' भी रिलीज हुआ था। यह गाने फैंस ने बहुत पसंद किया था। फिल्म 'केसरी' में अक्षय कुमार और परिणीति चोपड़ा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

इस फिल्म में आपको देखने को मिलेगा की कैसे 21 सिख हजारों दुश्मनों से लड़ते हैं। यह फिल्म 21 मार्च को रिलीज होगी।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss