लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ‘केसरी’ का एक और नया गाना रिलीज कर दिया गया है. ये फिल्म जल्द ही रिलीज होने वाली है. रिलीज किया गया ये गाना देश को प्यार करने वाले और उस पर अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले जवानों के लिए एक श्रद्धांजलि के तौर पर है. ‘तेरी मिट्टी’ हुआ रिलीज अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी’ का नया गाना ‘तेरी मिट्टी’ रिलीज कर दिया गया है. ये गाना देशभक्ति की भावनाओं से ओत-प्रोत है. इस गाने का संगीत बहुत ही शानदार है और इके बोल भी बेहद अच्छे हैं. गाने को मनोज मुंतशिर ने लिखा है और अर्को ने कंपोज किया है. इस गाने को बी प्राक ने गाया है. ऐसा लगता है कि ये गाना देश के सैनिकों को एक श्रद्धांजलि देने के लिहाज से रिलीज किया गया है. Dedicated to the unsung heroes - the ballad of #Kesari soldiers! #TeriMitti out now - https://t.co/NtC5gxIXkt @ParineetiChopra @SinghAnurag79 @karanjohar @apoorvamehta18 @SunirKheterpal @DharmaMovies #CapeOfGoodFilms @iAmAzure @ZeeStudios_ @ZeeMusicCompany @BPraak — Akshay Kumar (@akshaykumar) March 15, 2019 21 मार्च को रिलीज हो रही है फिल्म आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, अक्षय कुमार की ये फिल्म 21 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. इस फिम में अक्षय कुमार के अपोजिट परिणीति चोपड़ा नजर आने वाली हैं. इस फिल्म कीकहानी सारागढ़ी युद्ध पर आधारित है, जिसमें सिक्ख रेजिमेंट के 21 सैनिकों ने 10, 000 अफगानियों को धूल चटा दी थी. अक्षय कुमार इस फिल्म में ईशर सिंह के किरदार में नजर आने वाले हैं.
from Latest News अभी अभी Firstpost Hindi Read Full Article
via Firstpost Rss