KGF 2: शुरू हुई फिल्म के दूसरे पार्ट की शूटिंग, सामने आई सेट की तस्वीरें

advertise here
साउथ के फेमस एक्टर यश की फिल्म ‘केजीएफ’ के चैप्टर 1 के हिट होने के बाद लोग इसके दूसरे पार्ट का इंतजार कर रहे थे. लेकिन अब लोगों का इंतजार पूरी तरह स खत्म होने वाला है. इस फिल्म की शूटिंग अब शुरू हो चुकी है. इस फिल्म की शूटिंग से जुड़ी जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने दी है. शुरू हुई ‘केजीएफ 2’ की शूटिंग यश की हाल ही में आई फिल्म ‘केजीएफ’ के पहले पार्ट को रिलीज किया गया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा कारोबार किया. इसी फिल्म के साथ ही निर्माताओं ने इसके अगले पार्ट की जानकारी दे दी थी. लेकिन अब इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर जानकारी शेयर करते हुए कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं. इन तस्वीरों में शूटिंग शुरू होने से पहले फिल्म से जुड़ी टीम भगवान् की आराधना कर रही है. #KGF Chapter 1 won accolades and emerged a winner at the BO... It's time for #KGFChapter2... Shoot starts today... Stars Yash. pic.twitter.com/seaiYobfsX — taran adarsh (@taran_adarsh) March 13, 2019 पांच भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म आपको बता दें कि, इस फिल्म में यश का एक बार फिर से जबरदस्त एक्शन नजर आने वाला है. पहले ही पार्ट की तरह इसके दूसरे भाग को भी पांच भाषाओं हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म में व हीरो के साथ ही विलेन भी बने नजर आए थे.

from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi https://ift.tt/2ubuVPf
via IFTTT https://ift.tt/eA8V8J https://ift.tt/2EjwLUo

Click to comment