Luka-Chuppi Box Office Day 2: कार्तिक और कृति ने जमाया अपना सिक्का, इतनी हुई फिल्म की कमाई

advertise here
कार्तिक आर्यन और कृति सैनन की हालिया रिलीज्ड फिल्म ‘लुका-छुपी’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. इस फिल्म में इन दोनों की जोड़ी को बेहद पसंद किया जा रहा है. रिलीज के पहले ही दिन इस फिल्म की ओपनिंग अच्छी खासी रही जिससे ये लगने लगा कि फिल्म अच्छी कमाई कर लेगी. हालांकि, दूसरे दिन के भी आंकड़े पहले दिन से काफी बेहतर हैं. दो दिन में कमाए इतने करोड़ कार्तिक आर्यन और कृति सैनन की फिल्म ‘लुका-छुपी’ 1 मार्च को रिलीज की गई है. इस फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है. कहा जा रहा है कि ये फिल्म कार्तिक के करियर की अब तक की सबसे ज्यादा बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म बन गई है. फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 8.01 करोड़ रुपए की कमाई की जबकि बीते शनिवार को फिल्म ने 10.08 करोड़ की कमाई की. इस तरह से फिल्म ने दो दिनों में अब तक कुल 18.09 करोड़ की कमाई कर ली है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई से जुड़े आंकड़े ट्विटर पर साझा किए हैं. #LukaChuppi zooms upwards on Day 2... Another strong day [Day 3] will place it in a comfortable position due to the controlled costs... Will cross *opening weekend* biz of #SKTKS [₹ 26.57 cr] and #PKP2 [₹ 22.75 cr]... Fri 8.01 cr, Sat 10.08 cr. Total: ₹ 18.09 cr. India biz. — taran adarsh (@taran_adarsh) March 3, 2019 लिव-इन पर आधारित है फिल्म आपको बता दें कि, कार्तिक और कृति की ये फिल्म लिव-इन-रिलेशनशिप पर आधारित है. जिसमें कार्तिक मथुरा के एक न्यूज रिपोर्टर की भूमिका निभा रहे हैं और कृति दिल्ली में पढ़ाई करती हैं. फिर दोनों किस तरह से लिव-इन में रहते हैं और कैसे शादी होती है, ये फिल्म की कहानी है.

from Latest News मनोरंजन Firstpost Hindi https://ift.tt/2BZdp5i
via IFTTT https://ift.tt/eA8V8J https://ift.tt/2EjwLUo

Click to comment