Luka-Chuppi Box Office Day 3: कार्तिक और कृति की फिल्म कर रही है धुंआधार कमाई

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

कार्तिक आर्यन और कृति सैनन की हालिया रिलीज्ड फिल्म ‘लुका-छुपी’ ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रखा है. इस फिल्म में इन दोनों की जोड़ी को बेहद पसंद किया जा रहा है. रिलीज के पहले ही दिन इस फिल्म की ओपनिंग अच्छी खासी रही और अब फिल्म को रिलीज हुए तीन दिन बीत चुके हैं. ऐसे में दूसरे और तीसरे दिन के आंकड़े पहले दिन से काफी बेहतर हैं. तीन दिन में कमाए इतने करोड़ कार्तिक आर्यन और कृति सैनन की फिल्म ‘लुका-छुपी’ 1 मार्च को रिलीज की गई है. इस फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है. कहा जा रहा है कि ये फिल्म कार्तिक के करियर की अब तक की सबसे ज्यादा बड़ी ओपनिंग लेने वाली फिल्म है. फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 8.01 करोड़ रुपए की कमाई की जबकि बीते शनिवार को फिल्म ने 10.08 करोड़ की कमाई की. तीसरे दिन इस फिल्म ने 14.04 करोड़ रुपए कमाए. इस तरह से फिल्म ने तीन दिनों में अब तक कुल 32.13 करोड़ की कमाई कर ली है. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म की कमाई से जुड़े आंकड़े ट्विटर पर साझा किए हैं. #LukaChuppi emerges a winner... Shows superb growth on Day 2 and 3... Biz doubles at many screens on Day 3... Has ₹ 30 cr+ weekend... Will remain strong today due to partial holiday [#Mahashivratri]... Fri 8.01 cr, Sat 10.08 cr, Sun 14.04 cr. Total: ₹ 32.13 cr. India biz. — taran adarsh (@taran_adarsh) March 4, 2019 लिव-इन पर आधारित है फिल्म आपको बता दें कि, कार्तिक और कृति की ये फिल्म लिव-इन-रिलेशनशिप पर आधारित है. जिसमें कार्तिक मथुरा के एक न्यूज रिपोर्टर की भूमिका निभा रहे हैं और कृति दिल्ली में पढ़ाई करती हैं. फिर दोनों किस तरह से लिव-इन में रहते हैं और कैसे शादी होती है, ये फिल्म की कहानी है.

from Latest News अभी अभी Firstpost Hindi Read Full Article
via Firstpost Rss

Click to comment