New Show: Superstar Singer के आॅडिशन इसी महीने होंगे शुरू, जानिए आपके शहर में कब आएगी टीम

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

मुंबई। सिंगर बनने की चाहत रखने वाले सिंगर्स के लिए सोनी टीवी ने एक नए शो का एलान किया है। 'सुपरस्टार सिंगर' नाम से आ रहे इस शो को जज करेंगे जावेद अली, अलका याग्निक और हिमेश रेशमिया। सोनी टीवी ने Superstar Singer शो के लिए प्रोमो जारी कर दिए हैं। साथ ही Auditions की डे्टस और सिटीज का भी ऐलान कर दिया है।

 

Superstar singer auditions

'सुपरस्टार सिंगर'किड्स सिंगिंग रियलिटी शो है। इसमें 2 से 14 साल तक के बच्चे अपना सिंगिंग टैलेंट दिखा सकते हैं। यह शो सोनी के 'सुपरडांसर' डांस शो की तर्ज पर बनाया गया है। सुपरडांसर को किड्स कैटेगरी में जोरदार सफलता मिली है। विकली टीआरपी में भी सुपरडांसर को टॉप 5 में जगह मिलती रही है।

 

Superstar singer auditions

इन शहरों में होगा आॅडिशन (Superstar singers auditions in cities with dates )


'सुपरस्टार सिंगर'किड्स सिंगिंग रियलिटी शो के आॅडिशन राजस्थान की राजधानी जयपुर से शुरू होंगे। जयपुर में 23 मार्च, भुवनेश्वर में 24 मार्च, नागपुर में 25 मार्च, गुवाहाटी में 26 मार्च, इंदौर में 27 मार्च और देहरादून में 28 मार्च को आॅडिशन होंगे। चंडीगढ़ में 30 मार्च, बंगलौर में 31 मार्च, लखनउ में 1 अप्रेल, कोलकाता में 7 अप्रेल, दिल्ली में 14 अप्रेल और मुंबई में 21 अप्रेल को आॅडिशन आयोजित किए जाएंगे।

 

'सुपरस्टार सिंगर' शो से जुड़ी हर ताजा अपडेट के लिए जुड़े रहें हमारे पेज Patrika Entertainment से



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal Read Full Article
via Patrika Rss

Click to comment