OMG: दीपिका पादुकोण के साथ शूट करते नजर आए रणबीर कपूर, तस्वीरों में देखिए केमिस्ट्री

advertise here
Read Full Article from Here

लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में

बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी को 3 महीने हो चुके हैं. जिसके बाद एक्ट्रेस अब फिर से शूटिंग करने निकल चुकी हैं. जहां हाल ही में दीपिका की रणबीर कपूर के साथ शूटिंग करते हुए तस्वीरें सामने आईं हैं. आपको बता दें, रणबीर और दीपिका कई साल तक एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे. दोनों का प्यार इतना गहरा था कि दीपिका ने अपने गर्दन पर एक्‍टर के नाम का टैटू भी बनावा लिया था. लेकिन इनका इश्क कुछ ज्यादा चला नहीं और ये जोड़ी अलग हो गई.  दीपिका की शादी के बाद अब ये जोड़ी फिर साथ आई है. जो कमाल की बात है. देखिए इस जोड़ी की यह खास तस्वीरें View this post on Instagram Rk and DP for the New commercial of coffee .. .. .. . #RanbirKapoor #deepikapadukone #rkdp #coffee #commercial #adshoot #cool #lovely #waiting #handsome #cute #love #ranjalikapoor #angelranbir #ranbirmerijaan #cutecouples #morningpost #follow_me #instaphoto A post shared by Anjali salve (@ranjali_kapoor) on Mar 2, 2019 at 7:52pm PST आपको बता दें, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये तस्वीरें रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण के नए एड की है. जिसमें इस जोड़ी की केमिस्‍ट्री बहुत खूबसूरत लग रही है. दीपिका और रणबीर कपूर यहां एक कॉफी ब्रांड के एडशूट कर रहे हैं. इस जोड़ी की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं. जहां सभी इन्हें बहुत पसंद कर रहे हैं. [DNA After Hrs] Sneak Peek at Deepika Padukone and Ranbir Kapoor's new ad where they will be seen sipping coffee pic.twitter.com/1GCayqNzEJ — Deepika Padukone FC (@DeepikaPFC) March 3, 2019 [ यह भी पढ़ें: Expensive: अंबानी की वेडिंग पार्टी में आलिया भट्ट ने पहनी इस ड्रेस की कीमत सुन चौंक जाएंगे आप ] हाल ही में रणवीर सिंह से इस जोड़ी के साथ काम करने को लेकर सवाल किया गया था. रणवीर से एक पत्रकार ने पूछा कि जब दीपिका और रणबीर कपूर साथ काम करते हैं तो क्या वो इन्सिक्यॉर फील करते हैं क्या. इस सावल को सुनते ही रणवीर सिंह हंस दिए और उन्होंने कहा '' क्या मैं आपको ऐसा शख्स लगता हूं जो असुरक्षित महसूस करता होगा. मैं इस तरह का इंसान नहीं हूं. जो भी हूं जैसा भी हूं उसे लेकर बहुत सिक्यॉर फील करता हूं. मुझे पता है कि दीपिका को मेरे जैसा प्यार और कोई नहीं कर सकता. इस वजह से मुझे दोनों के साथ काम करने पर कोई दिक्कत नहीं है.

from Latest News अभी अभी Firstpost Hindi Read Full Article
via Firstpost Rss

Click to comment