लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
अजय देवगन और अमिताभ बच्चन अपनी कार को लेकर इन दिनों चर्चा में हैं. हालांकि, दोनों का आपस में कोई भी संबंध नहीं है. हाल ही में करण जौहर के शो पर अजय अपनी पत्नी काजोल के साथ पहुंचे थे. इस दौरान करण के पूछे गए सवाल पर अजय ने तुरंत जवाब दिया जिसकी वजह से उन्हें एक ब्रांड न्यू लग्जरी ऑडी कार बतौर गिफ्ट में मिली है. लेकिन अमिताभ के कार की कहानी थोड़ी जुदा है. अमिताभ ने बेच दी अपनी कार महानायक अमिताभ बच्चन कार के शौकीन हैं, ये बात सभी जानते हैं. उनके पास कई सारी लग्जरी कारें हैं लेकिन खबर ये सामने आ रही है कि उन्होंने अपनी गाड़ियों के पिटारे से शाही सवारी रोल्स रॉयस को बाहर कर दिया है. मिड-डे की खबर के मुताबिक, बिग बी ने अपनी फेवरेट कार को बैंगलोर के एक बिजनेसमैन को बेच दी है. इस बिजनेसमैन के पास पहले से ही कई सारी शानदार लग्जरी गाड़ियां हैं. हालांकि, अमिताभ के कार बेचे जाने की वजह अब तक सामने नहीं आ पाई है. View this post on Instagram Razor-sharp wit put him in the driver’s seat. Congratulations, @ajaydevgn for driving home the swanky new Audi A5 with the #Audi #AnswerOfTheSeason on #KoffeeWithKaran. A post shared by Audi India (@audiin) on Mar 3, 2019 at 8:33am PST 2007 में की गई थी गिफ्ट आपको बता दें कि, विधु विनोद चोपड़ा ने साल 2007 में फिल्म ‘एकलव्य’ के दौरान अमिताभ बच्चन को रोल्स रॉयस कार गिफ्ट की थी लेकिन अब अमिताभ बच्चन ने अपनी इस खूबसूरत कार को बेच दिया है.
from Latest News अभी अभी Firstpost Hindi Read Full Article
via Firstpost Rss