लेटेस्ट खबरें हिंदी में, अजब - गजब, टेक्नोलॉजी, जरा हटके, वायरल खबर, गैजेट न्यूज़ आदि सब हिंदी में
बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री जाह्नवी कपूर ने हाल ही में 22वां जन्मदिन मनाया है. इस खास मौके पर जाह्नवी कपूर ने अपने पिता और बहन के साथ मिलकर अपना जन्मदिन मनाया. जहां सभी ने एक साथ मिलकर जाह्नवी का जन्मदिन वाराणसी में मनाया. जाह्नवी ने इसकी कुछ खास तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा किया है. अंशुला कपूर के मुंबई आने पर जाह्नवी कपूर सरप्राइज्ड भी दिया है. जिसकी तस्वीरें एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर साझा की हैं. View this post on Instagram Who’s the best sister in the world? Yeah, it’s #AnshulaKapoor #JanhviKapoor came home to this wonderful surprise . . #BestSister #Siblings #SiblingGoals #Family #TheKapoors KapoorFamily #Love #SisterGoals #Surprise #Birthday #BirthdaySurprise #Balloons A post shared by Arjun Kapoor & Anshula Kapoor (@anshulaandarjun) on Mar 6, 2019 at 4:45am PST अर्जुन कपूर की बहन अंशुला ने जाह्नवी को बहुत ही कमाल का बर्थडे सरप्राइज दिया. इस दौरान अंशुला ने जाह्नवी के कमरे को पूरी तरह से गुब्बारों से सझाया था. जन्मदिन पर ऐसा सरप्राइज पाकर जाह्नवी बहुत खुश हो गई. जिसके बाद उन्होंने अपने कमरे की तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा किया. इस फोटो को साझा करते हुए लिखा जाह्नवी ने लिखा ''आई लव यू @अंशुला कपूर'' वाकई श्रीदेवी के जाने के बाद अंशुला ने जाह्नवी का बहुत ख्याल रखा है. [ यह भी पढ़ें: Brawl: कंगना रनौत के गुस्से पर खुल कर बोलीं आलिया भट्ट, कहा '' ...क्यों फालतू में बोलना'' ] एक्ट्रेस की फिल्मों की बात करें तो एक्ट्रेस इन दिनों अपनी अगली फिल्म की शूटिंग में व्यस्त चल रही हैं. जाह्नवी आईएएफ पायलट गुंजन सक्सेना की बायोपिक की शूटिंग इन दिनों लखनऊ में कर रही हैं. देखना होगा जाह्नवी कपूर इस फिल्म में कितना कमाल दिखा पाती है.
from Latest News अभी अभी Firstpost Hindi Read Full Article
via Firstpost Rss